Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में दो बेटियों के पिता एक 50 साल के व्यक्ति ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की मेडिकल जांच कराई है.साथ ही पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. 


चलती गाड़ी में किया मासूम से रेप 


उद्योग नगर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया था. आरोपी चौपहिया वाहन से गांव में आरओ का पानी सप्लाई करता है. आरोपी का भाई का एक मैरिजहोम का संचालन करता है. उसी मैरिज होम में अन्नकूट का आयोजन किया गया था. आरोपी अपने परिजनों के लेकर  अन्नकूट प्रसादी खाने गया था. वहां गांव के कुछ बच्चे भी गए थे. उन बच्चों में मासूम पीड़िता और उसका एक भाई भी था. अन्नकूट खाने के बाद लौटते समय आरोपी ने मासूम को पीछे से बुलाकर आगे केबिन में अपनी गोदी में शॉल से ढंक कर बैठा लिया और उसके साथ चलती गाड़ी में रेप की घटना को अंजाम दिया. 


बच्ची के पिता ने कराया मामला दर्ज 


मासूम बालिका के पिता ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि मंगलवार को गांव के पास एक मैरिज होम में अन्नकूट का आयोजन किया गया था. उस आयोजन में गांव में आरओ का पानी सप्लाई करने वाला 50 वर्षीय अभयराज अपने चौपहिया वाहन से अपने परिजनों को लेकर अन्नकूट खाने गया था . उसकी गाड़ी में गांव के कुछ बच्चे भी बैठ कर चले गए थे जिनमे मेरी 5 वर्षीया बेटी और 10 वर्षीय बेटा भी गया था. लौटते समय आरोपी अभयराज ने मेरी बेटी को वाहन में आगे केबिन में अपनी गोदी में बैठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची रोने लगी तो उसका भाई पीछे से शीशे में होकर देख रहा था. बच्ची रोते हुए घर पहुंची और उसे घटना के बारे में बताया. परिजनों ने कपड़े उतार कर देखा तो खून से सने मिले. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना उद्योग नगर थाने को दी.


क्या कहना है पुलिस का?


उद्योग नगर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक के व्यक्ति ने उसकी 5 वर्षीया बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज करके पीड़िता का मेडिकल कराकर उसके 164 के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच जारी है.  


ये भी पढ़ें :-Bharatpur में दिखा अलग ही नजारा, ट्रै​फिक पुलिस ने पुलिसकर्मियों के ही काटे चालान, जब्त किए वाहन