Udaipur News: उदयपुर में कलयुगी पिता ने बेटी को कुएं में फेंका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उदयपुर में पिता अपनी ही पांच साल की बेटी से इतनी नफरत करता था कि उसने बेटी को जान से मारने के लिए कुएं में फेंक दिया. राहत की बात यह है कि बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह सुरक्षित है.
Father Throws Daughter in Well: प्रदेश में बच्चियों के साथ आए दिन दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले तो सामने आ ही रहे हैं लेकिन राजसमन्द जिले में दिल दहला देने वाला मामला हुआ है. एक पिता अपनी ही पांच साल की बेटी से इतनी नफरत करता था कि उसने बेटी को जान से मारने के लिए कुएं में फेंक दिया. गनीमत रही कि पानी भरने आई महिलाओं ने देखा और बच्ची बचा को लिया. बच्ची ने बाहर आते ही कहा पापा गंदे हैं. फिर पुलिस ने आरोपी पिता राजसमन्द के राजनगर निवासी सुशील करोटिया को गिरफ्तार किया.
पांच साल की मासूम को कुएं में फेंका
रविवार को पांच साल की जिनल गुम हो जाने पर आरोपी पिता सहित पूरा परिवार तलाश कर रहा था. खबर मिली कि धोइंदा स्थित कुएं में बच्ची है. परिवार सदस्य और पुलिस पहुंची तो सामने आया कि 80 फीट गहरे कुएं में बच्ची को फेंक दिया था. कुंआ 20 फीट ही खाली था. जिनल कुएं में मोटर उतारने वाली रस्सी को पकड़कर लटक गई.
आधे घंटे बाद क्षेत्र की महिला सध्या पालीवाल कुएं की मोटर बन्द करने आई तो उसने बच्ची के चल्लाने की आवाज सुनी. कुएं में देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए. उसने पास ही खेत में काम कर रही अन्य महिला सध्या कुमावत को बुलाया. जहां तक पानी भरा था, वहां तक सीढ़ियों थी. महिलाओं ने अपनी साड़ियां खोली और कुएं से बच्ची को निकाला.
बच्ची से करता था नफरत
राजनगर थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बच्ची के जन्म से ही नफरत करता था और शराब का आदी था. पुलिस को घटना के बाद ही पिता पर शक हो गया था. सुशील के जिनल के अलावा 8 माह का बच्चा भी है. उन्होंने बताया कि आरोपी काफी शातिर भी है, मासूम बच्ची को कुएं में फेंकने के बाद वापस घर पर नहीं आकर देव हैरिटेज होटल के पास से श्मशान वाले रास्ते से देवड़ी की तरफ चला गया. घटना के बाद पत्नी ने बच्ची के नहीं मिलने की सूचना देने पर घर पहुंचा और अनजान बनने का नाटक करते हुए घर वालों के साथ में बच्ची की तलाश में लग गया.
मासूम ने किया घटना का खुलासा
बहादुर बच्ची के सुरक्षित कुएं से बाहर निलकले की सूचना पर घरवालों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा. वहां मासूम बच्ची ने पिता को देखते ही उसके पास जाने से इनकार कर दिया और बोली कि पापा गंदे हैं. यहीं से पुलिस को शक हो गया. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को परिवार को नहीं सौंपा.
यह भी पढ़ें: