Rajasthan News: उदयपुर में गर्मी में भी सर्दी का एहसास, जानें इस बार कबतक हो सकती है बारिश
Rajasthan News: मौसम विभाग के मुताबिक उदयपुर में गर्जूमी के अंतिम माह जून में गर्मी का असर नहीं होगा बल्कि बारिश शुरू हो सकती है. इस मौसम से उदयपुर के पर्यटन क्षेत्र को फायदा होगा.
![Rajasthan News: उदयपुर में गर्मी में भी सर्दी का एहसास, जानें इस बार कबतक हो सकती है बारिश Feeling of winter even in summer weather in Udaipur of Rajasthan ANN Rajasthan News: उदयपुर में गर्मी में भी सर्दी का एहसास, जानें इस बार कबतक हो सकती है बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/938f0f3b36bf321c03578e6be5bbbed21685691901470271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Weather Forecast: इस बार राजस्थान में मौसम ऐसा रहा कि हर कोई यह सोचने को मजबूर हो गया है कि आखिर गर्मी गई तो कहां गई. क्योंकि शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि इतनी छोटी गर्मी का मौसम लोगों ने देखा हो.गर्मी के इस अंतिम माह में भी गर्मी का असर नहीं रहेगा.मौसम विभाग ने जून माह में उदयपुर का मौसम कैसा रहा सकता है, इसका अनुमान लगाया है. जून माह में गर्मी कम रहेगी और बारिश (प्री मानसून) की शुरुआत हो जाएगी. इसका सबसे बड़ा फायदा उदयपुर में पर्यटन को होगा.आइए जानते हैं जून में कैसा रहा सकता है उदयपुर का मौसम.
शुरुआत बारिश से,बीच में गर्मी और अंत मे बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस बार जून के शुरुआती सप्ताह में ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.इसमें अंधी, बारिश की संभावना है. जिस तरफ गर्मी के तीन माह में मौसम जिसमें गर्मी, बारिश और ठंडक. वैसा ही यह जून माह होगा. क्योंकि पहले सप्ताह के बाद में गर्मी लगने लगेगी. तापमान भी बढ़ेगा, लेकिन राहत यह होगी कि अंतिम सप्ताह में बारिश की शुरुआत हो जाएगी. बताया जा रहा है कि दो दशक की यह सबसे छोटी गर्मी रही है. क्योंकि मार्च, अप्रैल, मई यानी गर्मी के तीनों ही मुख्य माह में उदयपुर में बारिश, ओले, अंधड़ आउट गर्मी का असर रहा. इससे तापमान भी काफी कम रहा.
पर्यटकों को मौका,छुट्टी के दौरान सुहाना मौसम
उदयपुर में सर्दी के बाद पर्यटन में सबसे ज्यादा मानसून सीजन को पसंद किया जाता है.जुलाई मे मानसून एक्टिव होता है तो पर्यटक जुलाई अंत में आना शुरू कर देते हैं.इस बार बात कुछ अलग है. र्मी में पिछले तीनों माह में बारिश हुई है.इससे उदयपुर में गर्मी कम है और हरियाली भी दिखाई देने लगी है. ऐसे में जून में भी शुरुआत में बारिश और अंत में प्री मानसून की दस्तक होगी.अभी स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं.ऐसे में पर्यटकों के लिए अभी आना सबसे बेहतर होगा और पर्यटक उदयपुर आ भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)