Festival Special Train: यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत, कोटा से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन के चार फेरे बढ़ाए गए
Kota-Danapur Special Train: कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य संचालित हो रही स्पेशल ट्रेन को दोनों दिशाओं में 4-4 ट्रिप बढ़ाकर चलाने का निर्णय लिया गया है. इसका उद्देश्य अतिरिक्त यात्री भीड़ को कम करना है.
![Festival Special Train: यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत, कोटा से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन के चार फेरे बढ़ाए गए Festival Special Train Four trips of special train increased between Kota and Danapur Ann Festival Special Train: यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत, कोटा से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन के चार फेरे बढ़ाए गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/e941a815ddecc24c24016a42f65f19741699677430216658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan: दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath) के त्यौहार में ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मितली है. दिवाली और छठ के त्यौहार को देखते हुए कोटा (Kota) से दानापूर (Danapur) के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे मारेगी. अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी सं 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य संचालित हो रही स्पेशल ट्रेन को दोनों दिशाओं में चार-चार ट्रिप बढ़ाकर चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित ट्री टियर इकोनॉमी 10 कोच, वातानुकूलित टू टियर दो कोच, स्लीपर छह कोच, सामान्य श्रेणी दो कोच, एक एसएलआर और एक जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे. इससे कोटा से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण का लाभ और भीड़ से राहत मिलेगी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य ये स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में अतिरिक्त चार-चार फेरों में 13 नवम्बर, 16 नवम्बर, 19 नवम्बर और 23 नवम्बर को कोटा से चलेगी. वहीं ये स्पेशल ट्रेन 14 नवम्बर, 17 नवम्बर, 20 नवम्बर और 24 नवम्बर, को दानापुर से चलेगी.
यह रहेंगे गाड़ी के हाल्ट
यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिजार्पुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर त्यौहार में स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)