Rajasthan News: करौली पहुंचे बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान (Rajasthan Congress Crisis) पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) की लड़ाई सास बहू के झगड़े जैसी है. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को बिलकुल फेल बताया और पुलिस के राजनीतिकरण पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान अपराध के मामले में ऊंचे पायदान की तरफ बढ़ रहा है. महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान नंबर वन पर है. अशोक गहलोत ने कांग्रेस के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री का दर्जा दे दिया है. विधायकों ने मनपसंद अधिकारी लगा लिए हैं.


'पायलट-सचिन के हाथ मिल गए लेकिन दिल नहीं मिल सकते'


किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वेणुगोपाल ने भले ही सचिन और गहलोत के हाथ मिलवा दिए लेकिन दोनों के दिल कभी नहीं मिल सकते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक बार फिर दोनों की लड़ाई बढ़ जाएगी. सांसद ने कहा कि करौली में 2 अप्रैल की घटना का असली आरोपी मतलूब अभी तक फरार है. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार मतलूब को संरक्षण दे रही है. किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाने आए थे.


Bhilwara News: गर्लफ्रेंड ने नंबर ब्लॉक किया तो टॉवर पर चढ़ा आशिक, वीडियो कॉल पर बात करने के बाद उतरा नीचे


जन आक्रोश यात्रा के रथ को किरोड़ीलाल मीणा ने किया रवाना 


जन आक्रोश रथ यात्रा को चारों विधानसभा क्षेत्र में रवाना करने आए सांसद ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की वादाखिलाफी को जनता तक पहुंचाने की अपील की. राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. करौली जिले की चारों विधानसभा के लिए भी रथ रवाना हुए. जन आक्रोश रथ यात्रा को जिला प्रभारी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला संगठन प्रभारी भानु प्रताप सिंह, जिला संयोजक और पूर्व विधायक रमेश मीणा, जिला अध्यक्ष बृज लाल ढिकोलिया ने श्रीजी मैरिज गार्डन 3 बड़ से पूजा कर रवाना किया.


जन आक्रोश यात्रा के रथ पूरे जिले में लगभग 1 महीने तक गांव-गांव जाकर कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे. करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सरकार पर अपराधियों, दंगाइयों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार को डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से डर लगता है. सांसद ने अशोक गहलोत की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.