Film Shooting In Kota: कोटा में होगी 'जीतेगी बहन जीतेगी' फिल्म की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मौका
कोटा में एक बड़े पर्दे की फिल्म ‘‘जीतेगी बहन जीतेगी’’ की शूटिंग होने जा रही है. फिल्म की टीम जल्द ही लोकेशन देखने कोटा आएगी और स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन भी लेगी. फिल्म पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी.
Film Shooting In Kota: कोटा को पर्यटन सिटी बनाने के लिए अब यहां फिल्मों की शूटिंग होना यहां के कलाकारों के लिए वरदान से कम नहीं होगा, वहीं देश विदेश में कोटा की छवि फिल्मों को लेकर भी उभरेगी. कोटा में ऐसी ही एक बड़े पर्दे की फिल्म की शूटिंग कोटा में होने जा रही है. फिल्म का नाम ‘‘जीतेगी बहन जीतेगी’’ है. कोटा में फिल्म की लोकेशन देखने आए प्रदीप सिंह, विवेक भोंसले, रामचन्द्र चांवाण, विठ्ठल वेटूरकर और अजय पटेल के साथ पूरी टीम आई हुई है जो कई लोकेशन को देखेगी और साथ ही यहां के स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन भी लेगी.
गांव के चुनाव के बीच प्रेमियों होगा रोमांच
मीडिया से बातचीत में विठ्ठल वेटूकर ने कहा कि संभावना जताई जा रही है कि हम जल्द ही शूटिंग को शुरू करेंगे और करीब 45 दिन तक कोटा में रहकर शूटिंग को अंजाम देंगे. प्रदीप सिंह और विवेक भोंसले ने फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए कहा कि ये फिल्म करीब सवा दो घंटे की है, जिसमें गांव के चुनाव, प्रेम कहानी के साथ भरपूर कॉमेडी है. एक शांत गांव में चुनाव के समय कैसा भूचाल आता है फिल्म मे यह सब दर्शाया गया है. रामचन्द्र चांवाण और अजय पटेल ने बताया कि गणेश यादव और कमलेश सावंत जैसे बड़े कलाकार हैं जो इसमें काम करेंगे. इसके साथ ही अन्य कलाकारों से बातचीत चल रही है.
कोटा के कलाकारों को देंगे मौका
राजीव सक्सेना ने कहा कि हम इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को मौका देंगे. फिल्म की शूटिंग कोटा, बूंदी, झालावाड़ और जैसलमेर में होगी. लेकिन मुख्य रूप से फिल्म की शूटिंग कोटा में ही होगी, इसके लिए गांव की लोकेशन देखी जा रही है. स्थानीय कलाकारों के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे जिसमें बेहतर कला का उदाहरण पेश करने वालों को फिल्म में जगह दी जाएगी. ये फिल्म पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: आखिर मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री ने निर्मल चौधरी को क्यों लगाया गले! क्या हैं इसके मायने?