Jaipal Poonia Murder Case: नमक उद्योगपति जयपाल पुनिया की शनिवार दोपहर हत्या के विरोध में नागौर जिले के नवा शहर के बाजार रविवार को बंद रहे. शनिवार को नवा शहर में अज्ञात हमलावरों ने पुनिया को उनकी कार में गोली मार दी थी. रविवार को बीजेपी के सदस्य धरने पर बैठ गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.


विधायक सहित आठ आरोपियों पर FIR दर्ज
मृतक की पत्नी सरिता ने सरकारी उप मुख्य सचेतक और नवा से कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी और उनके भाई मोती सिंह सहित आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर में गुड्डा गांव के सरपंच वीरेंद्र सैनी, मूलचंद सैनी (नमक के कारोबारी), मनोज चौधरी (महेंद्र चौधरी के जीजा) छोटू गुर्जर और दो अन्य के नाम में दर्ज हैं.


Rajasthan: पुष्कर से अमेरिका भेजी जा रही 3 करोड़ का ड्रग्स बरामद, क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा


शूटरों ने कीपुनिया हत्या की
बता दें कि एफआईआर में कहा गया है कि महेंद्र चौधरी और उसके भाई मोती सिंह चौधरी के आदेश पर शूटरों ने पुनिया की हत्या की. इस बीच महेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार करेगी. अब जयपाल मर्डर केस में धीरे-धीरे राजनीति अब गरमाने लगी है. जयपाल बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी था. नागौर से सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल भी रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.


Banswara News: पत्नी की मौत के 10 मिनट बाद पति ने भी छोड़ी दुनिया, जानें पूरा मामला