सीकर के पलसाना इलाके में रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
Sikar Fire News: सीकर में रबड़ फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है. मौके पर अग्निशमन विभाग की 9 गाड़ियां सहित दर्जनभर टैंकरों मौजूद हैं. फैक्ट्री के पास पर दो एंबुलेंस भी पहुंची है.
Fire In Rubber Factory: राजस्थान के सीकर में एक रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक सीकर के पलसाना औद्योगिक क्षेत्र में रबड़ फैक्ट्री में आग लगी है. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं. 9 अग्निशमन सहित दर्जनभर टैंकरों से आग बुझाने के प्रयास जारी है. मौके पर दो एंबुलेंस भी पहुंची है.
बताया जा रहा है कि आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है. रानोली पुलिस थाना के पुलिसकर्मी और डीएसपी जाकिर अख्तर मौके पर मौजूद हैं. अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
सीकर में एक रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग
जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे रीको इंडस्ट्रियल एरिया के एक टायर फैक्ट्री में घटी है. आग से भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस घटना में अभी तक कोई जनहानि होने की कोई खबर नहीं है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया और रबड़ फैक्ट्री पूरी तरह से चपेट में आ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. घटना स्थल के पास बड़ी संख्या में लोग दिखे.
इससे कुछ महीने पहले सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कैफे में आग लग गई थी, जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था. जिसके बाद कई दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची थीं. करीब आधे घंटे बाद 3 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया था. इस दौरान कैफे में रखा कई सामान जलने से लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा था.
ये भी पढ़ें:
जयपुर में युवक से धर्म पूछकर की गई मारपीट, Video Viral होने पर 2 आरोपी गिरफ्तार