Rajasthan Crime News: धौलपुर में बीती शाम बीजेपी कार्यालय के बाहर फायरिंग से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि चार दिन पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष और बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष में विवाद हो गया था.


बीती शाम बीजेपी कार्यालय के बाहर दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गये. मारपीट के बाद फायरिंग की भी घटना हुई. भाजयुमो जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया के अलावा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मंगेश उर्फ मंगे कंसाना के भाई रामकेश उर्फ रमुआ को पेट में गोली लगी.


बीजेपी कार्यालय के बाहर फायरिंग


घटना में सतीश नाम का युवक भी घायल हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन कारतूस के खाली खोल भी बरामद  किये हैं. लेकिन अभी पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग किस पक्ष की तरफ से की गई है. बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद पुराना है. चार दिन पहले बीजेपी के कार्यक्रम में भाजयुमो अध्यक्ष और किसान मोर्चा अध्यक्ष आमने सामने हो हो गये थे.


रविवार को बीजेपी कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कार्यालय के बाहर गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गयी. दोनों पक्ष एक बार फिर से आमने-सामने हो गए. फायरिंग और मारपीट की घटना हुई. घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.


अंदर चल रहा था सदस्यता ग्रहण


एक पक्ष के लोगों को रेफर करने पर परिजन आगरा ले गए. दूसरे पक्ष का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरणा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.


भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया का कहना है कि किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र उर्फ़ मंगे कसाना और परिवारजनों ने झेर घेर लिया और जमकर लठ्ठ दिए. मैंने जवाबी कार्रवाई करते हुए जमीं पर पटक दिया. उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच पुरानी अदावत है. कोतवाली थाना के सब इंस्पेकर कैलाश चन्द ने बताया है कि भूपेंद्र सिंह और रामकेश में पुरानी रंजिश के कारण झगड़ा हुआ. दोनों पक्षों के बीच फायरिंग की भी सूचना है.


WATCH: अभ्यास कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक! एयर स्ट्रिप पर पहुंचा बैल, मची अफरा-तफरी