Rajasthan News: सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद अग्निवीरों का पहला जत्था सैन्य प्रशिक्षण को कोटा रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ. कोटा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल इंदरजीत सिंह ने बताया कि बाकी बैच भी अगले कुछ दिनों में रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि पहले दिन 13 चयनित युवाओं की आवश्यक जांच कर शुभकामनाओं के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने भेजा गया. भारतीय सेना में 2023-24 की अग्निवीर भर्ती के लिए प्रक्रिया चालू हो गई है. सभी भर्ती कार्यालयों की तरफ से सूचना जारी कर दी गई है. उम्मीदवारों से अपील है कि सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करें.


अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव


इस बार भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करते हुए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन पहले किया जा रहा है. कोटा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल इंदरजीत सिंह ने बताया की सेना की तरफ से उम्मीद्वारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान भर्ती कार्यालय कोटा से संपर्क कर किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कोई भी उम्मीदवार अपने जिले में जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती दफ्तर से संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकता है. जानकारी प्राप्त करने और मार्गदर्शन लेने की सुविधा पूरी तरफ मुफ्त है.





250 रु  परीक्षा शुल्क निर्धारित


उन्होंने बताया कि सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. आधार कार्ड, दसवीं का नतीजा परिणाम डीजीलाकर अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस बार से परीक्षा शुल्क भी 250 रुपए निर्धारित किया गया है. कर्नल सिंह ने बताया कि सभी उम्मीदवार अपना फॉर्म खुद भरें क्योंकि बाद में गलती को सुधारने की गुंजाइश ना के बराबर होगी. सेना की तरफ से जानकारी अभियान में विभिन्न केटैगरी, चुनाव, फॉर्म भरने, ऑनलाइन परीक्षा में बैठना का विस्तार से बताया जा रहा है. लेक्चर राजस्थान के सत्रह जिलों में किए जा रहे हैं.