Rajasthan BJP Politics: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने रविवार को राजस्थान बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) को असम का राज्यपाल नियुक्त किया. कटारिया अभी विधानसभा में नेता  विपक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे. उनकी नियुक्ति पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने खुशी जताई है. उन्होंने कटारिया के घर जाकर मुबारकबाद दी और मिठाई खिलाई. कटारिया की नियुक्ति ने राजस्थान में नई राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं. राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. वहीं अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं.


कटारिया के राज्यपाल बनने पर क्या बोलीं वसुंधरा


कटारिया की नियुक्ति पर वसुंधरा राजे ने कहा, ''असम के राज्यपाल के रूप में गुलाब चंद कटारिया जी जैसे नेता का चुनाव करने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार जताती हूं.मुझे नहीं लगता है कि राजस्थान में उनके जितना राजनीतिक अनुभव वाला कोई व्यक्ति अभी है.''






राजस्थान बीजेपी में क्या बदलेगा


कटारिया के राज्यपाल बनाए जाने के बाद से राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी इसी हफ्ते नए नेता प्रतिपक्ष का फैसला कर लेगी. बजट सत्र को देखते हुए भी नए नेता प्रतिपक्ष का नाम जल्द तय होने की संभावना है.नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल आदि का नाम चर्चा में है. इस पर फैसला आलाकमान को लेना है. हो सकता है कि कोई चौकाने वाला नाम भी सामने आए.


इसके साथ ही इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर भी कयास लगाया जाने लगा है. माना जा रहा है कि कटारिया की नियुक्ति से सीएम फेस का एक दावेदार कम हुआ है.कटारिया की नियुक्ति के बाद राजस्थान बीजेपी के गुटों में उम्मीद जगी है. 


यह भी पढ़ें


Rajasthan News: प्राइवेट अस्पतालों ने बंद किया कैशलेस इलाज, अशोक गहलोत सरकार के इस बिल का कर रहे हैं विरोध