Solar Eclipse In India: जब भी कोई ग्रहण पड़ता है तो उसका सीधा असर हमारे जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है. इस साल 2022 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे. 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल की देर रात को होगा. वहीं, दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. यह दोनो सूर्यग्रहण आंशिक ही हैं.
30 अप्रैल को वैशाख मास की अमावस्या तिथि है. यह अमावस्या शनिवार के दिन पड़ने के कारण शनिचरी अमावस्या का योग बन रहा है. जिस कारण चार राशियों पर सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त होगी. पंडित सुरेश श्रीमाली बताते हैं कि हिंदू पंचाग के अनुसार ये ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगने जा रहा है. इसलिए ये ग्रहण कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ है.
सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. साथ ही सूर्य देव का संबंध मान- सम्मान और प्रतिष्ठा से भी होता है. साथ ही पिता और आत्मा का कारक भी. वहीं सूर्य ग्रहण की स्थिति ज्योतिषशास्त्र में अशुभ मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण लगने पर सूर्य पीड़ित हो जाते हैं और शुभ फलों में कमी आ जाती है.
Gorakhnath Mandir Attack पर अखिलेश यादव के बयान से खफा डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बोले- आतंकियों का हौसला बढ़ा रहे सपा नेता
सूर्य ग्रहण समय
साल का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. ये सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण है और आंशिक सूर्यग्रहण उस स्थिति को कहते हैं जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच कुछ इस तरह से आ जाता है कि सूर्य का कुछ हिस्सा पृथ्वी से नजर नहीं आता है.
कहां कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण
साल का यह पहला सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में नजर आएगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा इसलिए यहां पर इसका सूतक काल प्रभावी नहीं माना जाएगा. वैसे धार्मिक दृष्टि से ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. मंदिर के कपाटों को भी बंद कर दिया जाता है.
इन राशि वालों के लिए शुभ
इस ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन चार राशि ऐसी हैं जिनको ग्रहण काल में सकारात्मक फल प्राप्त होगा. वो राशि है वृषभ, कर्क, तुला, धनु. आपके जीवन में सूर्य ग्रहण एक सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा. इस दौरान आपको कार्य में सफलता प्राप्त होगी. मित्रों से लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है. साथ ही इस समय साझेदारी के काम में मुनाफा हो सकता है.
ग्रहण काल के बाद जरूर करें ये काम
1. सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें.
2. ग्रहण काल में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करें.
3. ग्रहण से पहले बने भोजन और रखे पानी को हटाकर नया भोजन बनाकर ही खाना खाएं.
4. अन्न का दान करें.
5. ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को घास, पक्षियों को दाना खिलाएं और गरीबों को वस्त्र दान करें.
Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि में रखेंगे इन बातों का ध्यान तो बरसेगी मां दुर्गा की असीम कृपा, भूलकर भी न करें ये काम