Defense Expo 2022: कोटा में पहली बार हो रहा डिफेंस एक्सपो, 11-12 सितंबर को लगेगी स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी
डिफेंस एक्सपो में देशभर के उद्यमियों की प्रदर्शनी और ड्रोन शो विशेष आकर्षण के केन्द्र होंगे. दशहरा मैदान में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम का 11 सितंबर को उद्घाटन समारोह होगा.
Defense Expo 2022: कोटा में पहली बार डिफेंस एक्सपो होने जा रहा है. डिफेंस एक्सपो में स्वदेशी निर्मित रक्षा उत्पाद की प्रदर्शनी लगेगी. दशहरा मैदान के एग्जीबिशन ब्लॉक में डिफेंस एक्सपो को आयोजित करने की तैयारी चल रही है. नगर निगम के अनुसार दशहरा मैदान का एग्जीबिशन ईस्ट ब्लॉक और श्री राम रंगमंच 11 तारीख से पहले पूरा हो जाएगा. पहले से तैयार डोम को एक्सपो के आधार पर आकार दिया जा रहा है. देश रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है. आत्मनिर्भरता में लघु एवं मध्यम उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है. डिफेंस एक्सपो के माध्यम से युवाओं को स्टार्टअप का बेहतरीन अवसर मिल सकेगा.
पहली बार कोटा में होने जा रहा है डिफेंस एक्सपो
डिफेंस एक्सपो में रोजगार के नवीन क्षेत्रों एवं स्टार्टअप की जानकारी मिलेगी और स्वदेशी निर्मित रक्षा उत्पाद का प्रदर्शन होगा. देशभर के उद्यमियों की प्रदर्शनी और ड्रोन शो विशेष आकर्षण के केन्द्र होंगे. दशहरा मैदान में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम का 11 सितंबर को उद्घाटन समारोह होगा. शाम 7 बजे लाइव ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा.12 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न सेमिनार आयोजित किए जाएंगे. सेमिनार में भारतीय रक्षा उद्योग के साथ लघु एवं मध्यम उद्योग संघ और उद्यमी भाग लेंगे.
स्वदेशी निर्मित रक्षा उत्पाद की की होगी प्रदर्शनी
रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में स्टार्टअप की संभावनाओं पर विशेषज्ञ विचार रखेंगे. रक्षा उत्पाद प्रदर्शनी में स्वदेशी निर्मित रक्षा उत्पाद की जानकारी उद्यमियों एवं स्टार्टअप को मिलेगी. डिफेंस एक्सपो का मकसद भारत को जमीन, नेवल, एयर, होमलैंड सिक्योरिटी सिस्टम और डिफेंस इंजीनियरिंग का गढ़ बनाना है. डिफेंस एक्सपो में रक्षा मंत्रालय देश की सैन्य ताकत प्रणाली का प्रदर्शन करता है.
Rajasthan: गृह मंत्री अमित शाह की जोधपुर यात्रा की तैयारियों में जुटी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लिया जायजा