Rajasthan Udaipur Kimura Disease Case: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना के कहर के बीच उदयपुर (Udaipur) के जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में एक महिला में कीम्यूरा नाम की बीमारी डिटेक्ट हुई है. डॉक्टर बता रहे हैं कि राजस्थान में ये बीमारी पहली बार सामने आई है. 1937 से अब तक इस बीमारी के सिर्फ 200 मरीज ही मिले है. बीमारी जानलेवा नहीं है और इसका उपचार हो सकता है. इसमें गले और चेहरे पर सूजन और गठान की समस्या आती है. पिछले दिनों जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में पहुंची महिला की जांच में कीम्यूरा डिजीज (Kimura Disease) पाई गई. फिलहाल, महिला पूरी तरह स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. 


इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हुई महिला
ग्रुप डायरेक्टर डॉ आनंद झा ने बताया कि पिछले दिनों जीबीएच जनरल हॉस्पिटल के मेडिसिन ओपीडी में एक महिला को परिजन लेकर पहुंचे थे. यहां विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गोयल को परिजनों ने बताया कि महिला के गले में गठान है साथ ही चेहरे और गले में सूजन आ रही है. इस पर महिला को भर्ती किया गया और विभिन्न जांचों के बीच महिला के गठान से द्रव्य लेकर जांच कराई गई. जांच के बाद महिला कीम्यूरा डिजीज से ग्रसित पाई गई. इसके बाद महिला का डॉ वीरेंद्र गोयल के नेतृत्व में डॉ जीतेष अग्रवाल, डॉ हरबीर छाबड़ा और मेडिसिन विभाग की टीम ने इलाज किया. इलाज के बाद महिला पूरी तरह रोग मुक्त हो गई. 


1937 में मिला था पहला रोगी 
डॉ वीरेंद्र गोयल ने बताया कि इस डिसीज का पहला रोगी 1937 में पाया गया था. उसके बाद से अब तक इस बीमारी के मात्र 200 रोगी पूरे विश्व में पाए गए गए हैं. आमतौर पर जो मरीज पाए गए हैं उनमें से 30 से 40 वर्ष के पुरुषों में ये रोग पाया गया है. महिला में कम केस सामने आए हैं. डॉ वीरेंद्र गोयल ने बताया कि इस महिला के रोग के लक्षण, जांच रिपोर्ट और उपचार के तरीके को मेडिकल जर्नल में प्रकाशन के लिए भेजा गया है. साथ ही डब्ल्यूएचओ को भी ये केस चिन्हित करने के लिए लिखा गया है.


ये भी पढ़ें:


उदयपुर में गर्ल्स हॉस्टल की 200 बच्चियां बीमार, मचा हड़कंप...जानें- सबसे हैरान करने वाली बात  


Ranthambore Tiger Park में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे Akshay Kumar, गाय को ख‍िलाया चारा, देखें- VIDEO