Udaipur Crime News: लड़कियों को किराए पर फ्लैट देकर स्पाई कैमरे से रखता था नजर, बनाता था वीडियो, मालिक गिरफ्तार
Rajsathan News: शिकायत करने वाली लड़कियों का कहना है कि फ्लैट के मालिक ने मरम्मत के नाम पर कमरों को खोलकर इलेक्ट्रानिक उपकरणों में स्पाई कैमरे लगा दिए थे. इसका पता तब चला जब उनमें शॉर्ट सर्किट हुआ.
Udaipur News: आप कहीं पर किराए पर रूम या फ्लैट ले रहे हैं तो एक बार जांच जरूर कर लें कि वहां कोई स्पाई कैमरा तो नहीं लगा है. उदयपुर में एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है.यहां लड़कियों के किराए पर लिए गए फ्लैट में स्पाई कैमरे मिले हैं. ये कैमरे बाथरूम, बेडरूम सहित अन्य जगहों पर लगे हुए थे.ये कैमरे किसी और ने नहीं लड़कियों को किराए पर फ्लैट देने वाले व्यक्ति ने ही लगवाए थे.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.उसकी गिरफ्तारी के बाद से कई और जानकारियां सामने आई हैं.
यह मामला उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है. इस थाना सर्कल में उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी है.इसी यूनिवर्सिटी के पास में बोहरा गणेश एरिया है. इस एरिया में सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियों किराए पर रूम या फ्लैट लेकर रहते हैं.इसी एरिया में यह वारदात हुई है.इस मामले में पुलिस ने राजसमंद के नाथद्वारा निवासी राजेंद्र सोनी को गिरफ्तार किया है.
शॉर्ट सर्किट से चला स्पाई कैमरों का पता
मामले की अनुसंधान अधिकारी डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया कि लड़कियों ने प्रतापनगर में रिपोर्ट पेश की थी.रिपोर्ट में बताया था कि बोहरा गणेश जी मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्प्लेक्स में स्थित फ्लैट नम्बर 401 को उनके द्वारा राजेन्द्र उर्फ राज सोनी से किराए पर लिया था.कुछ दिन पहले, जब वोघर गई हुईं थी तो तब फ्लैट के मालिक ने मरम्मत के बहाने फ्लैट का खोला था. फ्लैट की चाभी उसके पास भी थी.फ्लैट में नहीं होने का फायदा उठाकर उसने बाथरूम, बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में स्पाई कैमरे (छोटी साईज) लगा दिए.जब फ्लैट में शॉर्ट सर्किट हुई और रिपेयर करवाया जा रहा था,तब स्पाई कैमरे लगे होने की बात पता चली.
लड़कियों की गतिविधि को लाइव देखता था
डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया.इसमें सामने आया कि उसने उदयपुर से बाहर की रहने वाली युवतियों को फ्लैट किराए पर दिया था.आरोपी खुद कम्प्यूटर और सीसीटीवी कैमरे का व्यवसाय करता है.इसलिए उसने फ्लेट में स्पाई कैमरे लगाए.इसके बाद उसने किरायेदार लड़कियों के बाथरूम व बैडरूम के वीडियों को फ्लैट में लगे इन्टरनेट राउटर के माध्यम से स्वयं के मोबाईल में ऑन लाइन देखता था. उसने उनके वीडियो भी बनाए थे.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपी ने वीडियो का मिसयूज तो नहीं किया.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: झालावाड़ कलेक्टर पर क्यों भड़क गईं वसुंधरा राजे? जानिए- क्या है पूरा मामला?