Rajasthan: 21 देशों के 40 से ज्यादा विदेशी कलाकारों ने बिखेरा जलवा, क्लासिकल डांस से मन मोहा
Kota News: योगधारा में युद्धग्रस्त रूस और यूक्रेन की जुगलबंदी भी चर्चित रही. यूक्रेन की एलिना और रूस की आन्या ने मिलकर राजस्थानी गीत "केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देस.." प्रस्तुत किया.
![Rajasthan: 21 देशों के 40 से ज्यादा विदेशी कलाकारों ने बिखेरा जलवा, क्लासिकल डांस से मन मोहा Folk Song and Bharatnatyam and Kathak Dance presented by More than 40 foreign artists from 21 countries in Kota ANN Rajasthan: 21 देशों के 40 से ज्यादा विदेशी कलाकारों ने बिखेरा जलवा, क्लासिकल डांस से मन मोहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/e8087cf1bd142cc0e8762e64f530c4ec1676640819897649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News : सहज योग परिवार और उम्मेद क्लब कोटा (Umaid Club Kota) के संयुक्त तत्वावधान में नयापुरा स्थित क्लब भवन पर ध्यान, संगीत और नृत्य का अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक कार्यक्रम 'योगधारा' ( Yogdhara) आयोजित किया गया. इस दौरान 21 देशों के 40 से अधिक सहजी कलाकारों ने अपनी कला का जलवा बिखेर कर दर्शकों का मन मोह लिया. कोई गिटार पर तो कोई हारमोनियम, तो कोई विदेशी कलाकार ढोलक पर अपनी ताल मिला रहा था.
तालियों से गूंज उठा परिसर
सहजयोग की प्रणेता निर्मला देवी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर योगधारा कार्यक्रम हुआ. इसमें तकरीबन 21 देशों के कलाकारों और संगीतज्ञों ने भाग लिया. योगधारा कार्यक्रम में संगीत और कला का शानदार संगम देखने को मिला. संगीत की धुन पर जब कलाकारों ने कथक और भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी तो पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया.
इन देशों से आए थे सहजी कलाकार
यूके से आई माधवी मस्कट ने मेरा मुर्शिद खेले होली... पर भरतनाट्यम की प्रस्तुति देते हुए भगवान कृष्ण की लीलाएं प्रस्तुत की. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोरेनोलिया पूना ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर साधकों को भावविभोर कर दिया. मुंबई की पिंकी गुप्ता ने कृष्ण लीला की प्रस्तुत की. इस अवसर पर योगधारा में आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, यूके, रूस, यूक्रेन, इटली, रोमानिया, बेलारूस, हंगरी, चेक गणराज्य, बेनिन, ताइवान, स्विजरलैंड, यूएई और जर्मनी से सहजी कलाकार उपस्थित हुए थे.
विदेशी कलाकारों ने गाया वंदे मातरम
इस दौरान माताजी निर्मला देवी को समर्पित "मैया तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए..." की प्रस्तुति भी दी गई. मोरक्को की हुई च्वान, इमान चबाव और चीन की क्यू मकाऊ ने चाइनीज मातृ वंदना वु हाई नी.. (मदर वी लव यू...) प्रस्तुत की. नीदरलैंड के जॉय और ताइवान की हुई च्वान ने भी आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किए. इस अवसर पर क्लासिकल राग भैरवी पर "तू भवानी जगदंबा.." की प्रस्तुति ने शास्त्रीय धुनों पर साधकों को भाव विभोर कर दिया। राष्ट्रगीत "वंदे मातरम.." से योगधारा का समापन हुआ.
रूस और यूक्रेन के कलाकारों ने साथ में दी प्रस्तुति
योगधारा में युद्धग्रस्त रूस और यूक्रेन की जुगलबंदी भी चर्चित रही. यूक्रेन की एलिना और रूस की आन्या ने मिलकर राजस्थानी गीत "केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देस.." प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान रूस की आन्या रानेगर ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी तो यूक्रेन की एलेना ने हारमोनियम पर साथ दिया. तबले पर भी यूक्रेन के सरगी पुचकोव संगत कर रहे थे. बेनिन के इवोन ने वंशी, बेल्जियम के जॉय ने सेक्सोफोन बजाया. इसके अलावा गिटार पर पूर्णानंद आटोलिया, ढोलक पर भारत के किशन और हारमोनियम पर वैभव ने संगत की.
योग का महत्व समझा
योगधारा के दौरान माताजी निर्मला देवी की आवाज में डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. साधकों ने सहजयोग को भी महसूस किया. साधकों ने सहज योग को करीब से समझा और योगाभ्यास किया. ऑस्ट्रेलिया की ओडेसा कूपर ने घर में ध्यान करने की विधि बताई. ऐना बेल इराडस ने आत्म साक्षात्कार के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने जीवन में हुए परिवर्तन के बारे में बताया.
Maha Shivratri 2023: मेवाड़ के कुंभलगढ़ किले में छह फीट ऊंचा है शिवलिंगम, जानिए नीलकंठ महादेव मंदिर का इतिहास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)