(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India in FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप खेलेगी इंडियन फुटबॉल टीम, जानिए- कैसे पूरा होगा सपना?
फुटबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने कहा भारत में फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी सबसे ज्यादा हैं और भारत मे फुटबॉल के लिए बेहद पोटेंशियल है इसलिए भारत सरकार और फैडरेशन लगातार आगे बढ़ने का काम कर रही है.
Rajasthan News: खेल का नाम आता है तो लोगों के जहन में सबसे पहले क्रिकेट और इसके बाद हॉकी का नाम आता है. क्रिकेट की दीवानगी तो हदें पार करने जैसी है. अभी भी इंडियन टीम इंडिया-न्यूजीलैंड सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करती है तो ओडीआई फॉर्मेशन में नम्बर एक पायदान पर आ जाएगी. वहीं अगर फुटबॉल की बात करें तो हम बहुत पिछड़े हुए हैं, जबकि विश्व मे सबसे ज्यादा फुटबॉल ही खेला जाता है. इसकी लोकप्रियता भी विश्व में सबसे ज्यादा है, लेकिन खुशी की बात यह है कि हम भारतीय फुटबॉल टीम भी फीफा विश्व कप प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है. इसके लिए फुटबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया ने रोड मैप तैयार कर लिया है. जानिए फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चुघ ने एबीपी न्यूज से क्या कहा है.
कल्याण चुघ ने बताया कि फुटबॉल की लोकप्रियता विश्व में सबसे ज्यादा है. विश्व के 211 देश में फुटबॉल प्रचलन में है. अभी उदयपुर के जावर गांव में हिंदुस्तान जिंक की तरफ से राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही है. राजस्थान आने से पहले मुझे नहीं पता था कि यहां फुटबॉल इतने बड़े स्तर पर खेला जाता है. इसे और आगे बढ़ाने के लिए फैडरेशन की तरफ से जो भी मदद मिलेगी वह करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि फुटबॉल में हम पीछे नहीं है. अभी भी भारत में फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी सबसे ज्यादा हैं. यह बात सही है कि क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है, क्योंकि वह टेलीविजन फ्रेंडली है. हर 6 बॉल के बाद एक ब्रेक मिल जाता है, लेकिन फुटबॉल ऐसा नहीं है. दोनों खेलों की अपनी-अपनी विशेषता है. भारत मे फुटबॉल के लिए बेहद पोटेंशियल है इसलिए भारत सरकार और फैडरेशन लगातार आगे बढ़ने का काम कर रही है.
विश्व कप खेलेगी इंडियन फुटबॉल टीम
कल्याण चुघ ने आगे बताया कि वर्ष 2047 का एक विजन बनाया हुआ है. इसमें हर 4 साल के अंतराल में 6 स्टेप में किया जाएगा. इसमें महिला और पुरुष इंडियन टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए योजना बनाई गई है. पहले हमारा टारगेट है कि एशिया में टॉप-4 में हम कैसे क्वालीफाई करें. अगर हम एशिया के टॉप-4 में जगह बना लेंगे तो विश्व कप भी खेल पाएंगे. अभी एशिया में 19वें पायदान पर हैं तो अगले 10 साल में यह विजन है कि एशिया के टॉप-10 या टॉप-8 में आ सकें.