Bundi News: बूंदी में बजरी नाका हटाने की मांग के साथ हाईवे जाम, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज
Rajasthan News: कोटा उत्तर से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल अपने समर्थको के साथ बजरी रॉयल्टी नाका हटाने की मांग को लेकर जयपुर-बूंदी नेशनल हाइवे पर दिया धरना.
Rajasthan News: बूंदी में बजरी नाका हटाने की मांग की जा रही है. बजरी नाका हटाने के लिए बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और उनके समर्थकों पर बूंदी पुलिस ने लाठीचार्ज कर हाईवे जाम को खुलवाया है. प्रशासन ने सुबह 4 बजे अचानक से लाठी चार्ज करते हुए समर्थकों को खदेड़ दिया. पुलिस ने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल व भाजपा नेता रूपेश शर्मा सहित कई नेताओं को गाड़ी में बैठाकर कोटा तक छोड़ा. पूर्व विधायक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सोते हुए लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिससे 50 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए. जबकि दो कार्यकर्ता को गम्भीर चोट आई है.
कोटा उत्तर से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल अपने समर्थको के साथ बजरी रॉयल्टी नाका हटाने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर 3 बजे जयपुर-बूंदी नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठे थे. प्रदर्शन से NH 52 करीब 15 घंटे तक जाम रहा. आज सुबह 4 बजे भारी पुलिस बल के साथ एडीएम, एएसपी मौके पर पहुंचे और सो रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. वहीं कांग्रेस सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री अशोक चांदना ने कहा की अवैध बजरी का परिवहन करने के लिए ऐसे आंदोलन हो रहे है. जबकि बजरी का रॉयल्टी नाका पूरी तरह से वैध है और उससे जो वसूली हो रही है वे क्षेत्र के विकास में काम आएगी.
राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट ने बजरी पर लगाई है रोक
गौरतलब है कि राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट ने बजरी पर रोक लगाई हुई है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ राहत देते हुए राजस्थान के कुछ जगहों पर बजरी खनन करने के लिए सरकारी तौर पर एचटीपी भी जारी की हुई है. जहां से बजरी का परिवहन हो रहा है. वहीं जिन जगहों पर अवैध बजरी का परिवहन हो रहा है उन जगहों पर बजरी रॉयल्टी के लिए चेक पोस्ट बनाई गई है ताकि वैध बजरी ही उस इलाके से न निकल सके.
हिण्डोली थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की भी मांग
बूंदी जिले के बसोली मोड़ पर भी चेक पोस्ट लगाई गई है. यह चेक पोस्ट सरकारी आदेशों के अनुसार लगाई गई है लेकिन चेक पोस्ट लगाने के कुछ दिनों बाद ही यहां के कुछ लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सोमवार को बड़ी संख्या में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे सैकड़ों समर्थकों ने बजरी को हटाने की मांग की. कुछ दिनों पूर्व बजरी के विवाद के कारण पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों के साथ मारपीट करने पर हिण्डोली थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की भी मांग की है.
रिपोर्टर सलीम अली कॉपी
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! पिछले 24 घंटों में आए 735 केस, 3 की मौत