राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आजकल राजस्थान में है. भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को अपना सफर सवाई माधोपुर के भाड़ौती से शुरू किया. भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन हुए इसमें कुछ दूर तक राहुल गांधी के साथ चले. कांग्रेस की यह पदयात्रा आज बिलोना कलां में रात्रि विश्राम करेगी. 


कांग्रेस ने दी जानकारी


राहुल गांधी के साथ रघुराम राजन की तस्वीर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने फेसबुक पर लिखा , ''भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाते आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन.नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि हम होंगे कामयाब.''


रिजर्व बैंक में रघुराम राजन


रघुराम राजन को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर उस समय बनाया गया था, जब देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. राजन को कांग्रेस का करीबी माना जाता है. रघुराम राजन ने चार सितंबर 2013 को भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर का कार्यभार संभाला था. तीन  साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद वो एकेडमिक्स की दुनिया में लौट गए थे. हालांकि उन्होंने कहा था कि देश को जब भी मेरी जरूरत होगी, वो अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 97वां दिन है. यह यात्रा अबतक आठ राज्यों के 41 जिलों से होकर गुजरी है. अभी यह राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में है. यात्रा में शामिल पदयात्रियों ने अबतक 803 किमी का सफर तय किया है.यह यात्रा 21 दिसंबर तक राजस्थान में रहेगी.  कांग्रेस ने अभी भारत जोड़ो यात्रा का 10 जनवरी तक का कार्यक्रम जारी है किया है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर तक जाएगी. कांग्रेस की इस यात्रा में अबतक कई फिल्मी अभिनेताओं के साथ-साथ अन्य चर्चित चेहरे और पूर्व सैनिक शामिल हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें


JLF 2023: 19-23 जनवरी तक होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन, दुनियाभर के 250 से अधिक वक्ता होंगे शामिल