Kota Crime News: किसी को कभी अनावश्यक परेशान नहीं करना चाहिए,बार-बार किसी को परेशान करने से वह अपना आपा खो बैठता है और कुछ गलत कर बैठता है. कोटा में भी एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आखिर ऐसा क्या हो गया कि एक बुजुर्ग ने दूसरे की हत्या कर दी.आरोपी और मृतक दोनों ही रेलवे से रिटायर्ड थे.


क्या कहना है पुलिस का


कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के पूनम कॉलोनी में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी ने बताया कि पूनम कोलोनी क्षेत्र में हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई.घटना की गंभीरता को देखते हुए रामकल्याण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृत्ताधिकारी शंकरलाल पुलिस उप अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी थाना भीमगंजमंडी जितेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई.  हत्या के आरोप में पंकज कुमार पुत्र किशनपाल,निवासी पूनम कोलोनी गली नं.11, थाना रेलवे कोलोनी कोटा शहर को घटना के 13 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. चौधरी ने बताया कि मृतक हनुमान सिंह और आरोपी पंकज कुमार दोनों ही रेलवे कर्मचारी थे. दोनों का घर एक ही कॉलोनी में है.


छीटाकशी करना पडा भारी
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि मृतक हनुमान सिंह आरोपी पंकज कुमार पर छिंटाकशी करके परेशान करता था. वह बार-बार उसे परेशान करता था.इससे पंकज कुमार परेशान हो गया. पंकज कुमार ने आवेश में आकर हनुमान सिंह के सिर पर पीछे से बांस के डंडे से हमला कर दिया. हनुमान सिंह जब नीचे गिर गया तब भी उसने डंडे से हमला जारी रखा. डंडा टूट जाने पर उसे लोहे के पाईप से उसके सिर पर हमला किया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  


ये भी पढ़ें


Kota News: मनरेगा श्रमिकों को आधार लिंक खातों से भुगतान में कोटा को प्रथम स्थान, अब मजदूरों को होगा यह फायदा