Corruption in MGNREGA: राजस्थान के धौलपुर जिले के तत्कालीन जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान का विगत 13 फरवरी को बीकानेर तबादला हो गया था. जिला कलेक्टर ने उनको कार्यमुक्त भी कर दिया है.लेकिन वो अभी भी धौलपुर में ही जमे हुए हैं. चौहान ने वॉट्सअप ग्रुप में पोस्ट करते हुए धौलपुर जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन तोमर पर मनरेगा में चार करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है.


जिला परिषद के सीईओ की वाट्सअप पोस्ट को लेकर ट्विटर पर राजस्थानी ट्वीट ने लिखा है कि अधिकारी आपस में पैसे के लिए भूखी बिल्लियों की तरह लड़ रहे हैं. मुखिया जी ने विधायकों के साथ अधिकारियों को भी खुली छूट दे रखी है.पदों की गरिमा तार-तार हो रही है.वॉट्सअप ग्रुपों में धौलपुर जिला परिषद के पूर्व सीईओ ने कलेक्टर अनिल अग्रवाल और एडीएम सुदर्शन तोमर पर लगाए गंभीर आरोप.


क्या लिखा था सीईओ ने 
       
चेतन चौहान ने लिखा था, ''जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल और एडीएम सुदर्शन तोमर राजनेताओं की मदद से लाभ कमाने की आड़ में मुझे जिला परिषद के पद से हटाने पर आमदा हैं.साथ ही धौलपुर नरेगा घोटाले में मेरे द्वारा दर्ज जांच को कमजोर करने के लिए हस्तक्षेप कर रहे हैं. इसलिए मुझे जांच को करौली स्थान्तरित करना पड़ा.'' 


आरोपों पर जिला कलेक्टर ने क्या सफाई दी है 


इन आरोपों पर जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल का कहना है कि जिला परिषद के सीईओ चेतन चौहान का तबादला बीकानेर हो चुका है. पारिवारिक विवाद और तबादले की वजह से विगत कुछ दिन से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. 13 फरवरी को तबादला होने के बाद उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया गया है.जिला परिषद में जिस घोटाले की बात चेतन चौहान कर रहे हैं, वह मेरी जानकारी में नहीं है. अगर उनके कार्यकाल में ऐसा कोई घोटाला हुआ है तो उसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.  


पत्नी पर भी दर्ज कराया है केस


चेतन चौहान ने कोतवाली धौलपुर में 1 जनवरी 2023 को अपनी पत्नी शीना चौहान पर सरकारी लैपटॉप को चुराकर ले जाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने अपनी पत्नी की छोटी बहन मीनू शंकर और उनके मामा संजय व्यास शंकर पर बेईमानी की नियत से महत्मा गांधी नरेगा के सिक्योर सॉफ्ट पोर्टल पर जिला समन्वय और जिला कलेक्टर की आईडी पासवर्ड से दिनांक 30-11-2022 को बिना पत्रावली पर स्वीकृति के कार्यों को सिक्योर सॉफ्ट पोर्टल पर अनुमोदन कर लैपटॉप का छलपूर्वक उपयोग कर स्वीकृति जारी की. चौहान ने कई और भी आरोप अपनी पत्नी शीना चौहान पर लगाए हैं. शीना चौहान असिस्टेंट मैनेजर के पद पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कमला नेहरू नगर, जोधपुर शाखा में कार्यरत हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Culture: पांच सौ साल पुरानी लोक संस्कृति है सांगोद का न्हाण, अश्लील और फूहड़ नारेबाजी भी होती है