Jaipur Constitution Club Building: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब भवन (Constitution Club Building) के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि यहां विभिन्न दलों के विधायक आपस में सार्थक चर्चाएं करेंगे और जयपुर (Jaipur) के इस क्लब का नाम इतिहास में दर्ज होगा. सीएम ने कहा कि, इससे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि विधायक आवास परियोजना भी हमारी सरकार की इच्छा शक्ति से मूर्तरूप ले रही है. गहलोत ने विधायक आवास परियोजना और कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की कल्पना को मूर्त रूप देने में सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) सहित सभी विधायकों को धन्यवाद दिया.


समर्पित भाव से करें काम 
सीएम गहलोत ने कहा कि, ''राज्य की 8 करोड़ जनता 200 विधायकों को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर भेजती है. ऐसे में, हमारा दायित्व बनता है कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए समर्पित भाव से काम करें और इस पद की गरिमा को कायम रखें.''




विधायकों के बीच सद्भाव का माहौल बनेगा
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि यहां विधायक एक-दूसरे से वैचारिक चर्चाएं कर पाएंगे साथ ही उनके आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे. नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब से विधायकों के बीच सद्भाव का माहौल बनेगा. 


ये होंगी सुविधाएं
विधानसभा के पास करीब 4 हजार 948 वर्गमीटर के भू-खण्ड पर करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से क्लब परिसर का निर्माण किया जा रहा है. इसमें रेस्तरां, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्फ्रेंस हॉल, जिम, सैलून, बैडमिंटन एवं टेनिस कोर्ट, सहित अतिथियों के ठहरने के लिए कमरों की सुविधा उपलब्ध होगी.


ये भी पढ़ें:


Hijab Controversy: जानें- कहां से शुरू हुआ हिजाब का प्रचलन, राजस्थान में क्या कह रहे हैं लोग 


'मंदिर में कोई प्रसाद चढ़ाने आता है तो उसे मना नहीं कर सकते', रिश्वत लेते पकड़े जाने पर हंसते हुए बोली महिला अधिकारी