Jodhpur Latest News: जोधपुर जिले में बुधवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के जले हुए शव उनके ही घर से मिले. पुलिस ने आशंका जताई है कि इन लोगों की पहले हत्या की गई और बाद में उनके शवों को जलाया गया.इस घटना के सामने आने के बाद बीजेपी ने प्रदेश के मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर हमला बोला है. बीजेपी (BJP) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा है.


क्या कहना है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का


समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, ''मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इलाके में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कमजोर है. शहर में कोई भी सुरक्षित नहीं है. चाहें वह बच्चा हो या महिला. यह सब बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.'' 






यह घटना जोधपुर के रामनगर गांव की है.पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ओसिया इलाके के चेराई गांव में संदिग्ध घटनास्थल से सबूत जुटा रही है. उन्होंने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा.


पुलिस ने किस बात की आशंका जताई है


पुलिस ने आशंका जताई कि इन लोगों की पहले हत्या की गई और बाद में उनके शवों को जलाया गया है. जिन लोगों का शव मिला है, उनमें छह महीने का एक बच्चा भी शामिल है. इन लोगों के शव बुधवार को घर के आंगन में मिले. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष भी शामिल हैं. सभी के शव एक झोपड़ी के जले हुए मिले हैं. जिले के कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी मौके पर पहुंच हुए हैं.  घटनास्थल ओसिंया तहसील के चेराई  चौकी के तहत आता है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का राजस्थान सरकार पर हमला, RPSC को बताया राहुल गांधी पेपर सेल कमीशन