Jaipur News: राजस्थान सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) का बुधवार रात अचानक तबादला कर दिया. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है इनमें दौसा के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और धौलपुर के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा शामिल हैं. इन अधिकारियों पर कई मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा और धौलपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए थे. इसके कुछ ही घंटे बाद राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने तबादले के आदेश जारी कर दिए.
क्यों किए गए हैं आईपीएस अधिकारियों के तबादले
बता दें कि आईपीएस अनिल कुमार को दौसा के लालसोट में एक महिला डॉक्टर द्वारा आत्महत्या के मामले में हटाया गया है.दरअसल आरोप है कि पुलिस ने महिला डॉक्टर के क्लिनिक में एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में उस पर हत्या का केस दर्ज कर उसका उत्पीड़न किया था. जिसके बाद तनावग्रस्त होकर महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. इसी मामले में दौसा एसपी को हटाया गया है.
मीणा को बिजली विभाग के इंजीनियरों से मारपीट के मामले में हटाया गया है
जबकि शिवराज मीणा को धौलपुर जिले के बाड़ी में बिजली विभाग के दो अभियंताओं के साथ मारपीट के मामले के चलते हटाया गया है. अनिल कुमार अब पुलिस अधीक्षक (नागरिक अधिकार) जबकि शिवराज मीणा को पुलिस अधीक्षक-सीआईडी (मानवाधिकार) पद पर लगाया गया है. वहीं, राजकुमार गुप्ता को दौसा व नारायण टोगस को धौलपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें