Mahendrajeet Singh Malviya Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. चार बार के विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर बीजेपी जॉइन कर ली है. महेंद्रजीत सिंह राजस्थान में बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाते हैं और उनका कांग्रेस से मोह भंग होना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है. जयपुर के बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें माला पहनाकर बीजेपी में स्वागत किया.
इसी के साथ, पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजय राहटकर, राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहे. बता दें, बागीदौरा से कांग्रेस विधायक रहे महेंद्रजीत सिंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा काफी समय से चल रही थी.
कांग्रेस के विजन पर उठाए थे सवाल
बीते शुक्रवार 16 फरवरी को महेंद्रजीत सिंह दिल्ली तो पहुंचे थे लेकिन बीजेपी जॉइन नहीं की थी. हालांकि, उनके बयानों से यह स्पष्ट हो गया था कि वह कांग्रेस छोड़ने का विचार कर चुके हैं. दिल्ली में ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ कई बयान दिए थे. महेंद्रजीत सिंह ने कहा था कि कांग्रेस अब कुछ लोगों की पार्टी हो गई है. देश के विकास और जनता की भलाई के लिए पहले जो विजन कांग्रेस रखती थी, वह अब कहीं नहीं दिखता.
कौन हैं महेंद्रजीत सिंह मालवीय
जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय को वागड़ और मेवाड़ का बड़ा आदिवासी चेहरा माना जाता है. महेंद्रजीत सिंह मालवीय पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं में भी गिने जाते थे. माना जा रहा है कि मालवीय बीजेपी में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वागड़ की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को नई रणनीति के साथ आना होगा.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में BJP-कांग्रेस बदल देगी ज्यादातर कैंडिडेट, ये नेता लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव