Jain Diksha In Rajasthan Today: भौतिक युग में सांसारिक जीवन का त्याग कर चार महिलाओं ने संयम पथ अंगीकार करने का मन बनाया है. अब यह चारों महिलाएं मोह-माया का त्याग कर साधु जीवन अपनाएंगी. आगामी 22 फरवरी को अजमेर (Ajmer) जिले के विजयनगर (Vijaynagar) शहर में जैनाचार्य विजय राज महाराज (Vijay Raj Maharaj) इन चारों मुमुक्षुओं को जैन भागवती दीक्षा (Jain Diksha) प्रदान करेंगे. इनके भव्य दीक्षा महोत्सव की जैन समाज ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है.


इन चार मुमुक्षुओं की होगी दीक्षा


वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ और नवकार परिवार की ओर से विजय नगर में 22 फरवरी को दीक्षा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. इस दौरान संयम पथ पर अग्रसर वेल्लोर तमिलनाडु निवासी मुमुक्षु स्नेहा गोलेछा, नागौर निवासी निशा कोठारी, किशनगंज बिहार निवासी नेहा लोढ़ा व विजय नगर निवासी आंचल धम्माणी दीक्षा ग्रहण करेंगी. आचार्य विजय राज महाराज व महासती वसुमति के सानिध्य में यह चारों मुमुक्षु सांसारिक जीवन का त्याग कर संयम पथ पर अग्रसर होगी.


8 दिन होंगे यह मांगलिक कार्यक्रम


विजयनगर में आगामी 15 फरवरी से 22 फरवरी (February) तक आयोजित होने वाले दीक्षा महोत्सव के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आठ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दीक्षा अनुमोदना के मंगल गीत गाए जाएंगे. 18 फरवरी को हल्दी और केसर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. 19 फरवरी को स्थानीय महेश भवन में चलो करें मिच्छामी दुक्कड़म और बहु ने मारी सुपर बाउंड्री कार्यक्रम होंगे. 20 फरवरी को दीक्षार्थियों के मेहंदी लगाई जाएगी. शांति मंडल वेल्लोर के तत्वावधान में गुरु भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 21 फरवरी को दीक्षार्थियों का वरघोड़ा निकाला जाएगा. यह वरघोड़ा महावीर भवन से शुरू होकर मुख्य मार्गों और बाजारों से होकर गुजरेगा. इसके बाद दोपहर में कृषि मंडी प्रांगण में अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा. 22 फरवरी को सुबह महाभिनिष्क्रमण यात्रा और दीक्षा अभिषेक कार्यक्रम होगा.


60 संत-साध्वियों का मिलेगा सानिध्य


आचार्य विजय राज महाराज व महासती वसुमति की निश्रा में होने वाले जैन भगवती दीक्षा महोत्सव में करीब 60 संत-साध्वियों का सानिध्य प्राप्त होगा. देशभर से सैकड़ों जैन धर्मावलंबी शामिल होंगे. इस धार्मिक आयोजन के लिए निकटस्थ और दूरदराज क्षेत्र में विचरण कर रहे संतों व साध्वियों का आगमन व मंगल प्रवेश प्रारंभ हो गया है.