Emmanuel Macron Visit Amer Fort: देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे. इसी क्रम में वह आज जयपुर पहुंचे. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने से पहले उन्होंने गुरुवार (25 जनवरी) आमेर किले का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. आमेर की किले की भव्यता देख फ्रांस के राष्ट्रति इमैनुए मैक्रों अभिभूत नजर आए. यहां पर उन्होंने डिप्टी सीएम दीया कुमारी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ फोटो भी खिंचवाई.


इससे पहले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के फ्रांस से सीधे जयपुर पहुंचे, जहां पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इसके बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा, "अतिथि देवो भव के भाव के साथ पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर  राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का आत्मीय स्वागत और अभिनंदन. पधारो म्हारे देश." राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के जयपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनललाल शर्मा, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राज्यपाल कलराज मिश्रा ने स्वागत किया.  






 


गणतंत्र दिवस में बतौर अतिथि फ्रांस के 5वें राष्ट्रपति
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से पहले राजस्थान में एक खास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए मिले निमंत्रण को अभूतपूर्व बताया था. गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फ्रांस की सेना की एक टुकड़ी भी शामिल होगी, इसके अलावा दो फ्रांसीसी लड़ाकू विमान और एक रोलर टैंकर परिवह विमान भी परेड में अपना कर्तव्य दिखाएगा.






इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले फ्रांस के पांचवे राष्ट्रपति हैं. राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुए मैक्रों के साथ रोड शो करेंगे. ये रोड शो जंतर-मंतर से शुरू होकर सांगनेरी गेट तक पहुंचेगी. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के लिए रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे और वह आज शाम ही गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: उदयपुर को गंदा करने वालों की अब खैर नहीं, दीवारों पर किसी भी तरह का पोस्टर चस्पा किया तो होगा ये एक्शन