France President Emmanuel Macron Jaipur Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) कल (25 जनवरी) को राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) आएंगे. उनके साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी रह सकते हैं. यह दोनों कई घंटे तक आमेर और जंतर-मंतर में साथ-साथ सैर करेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरे शहर का रुट चार्ट तैयार कर लिया गया है. आमतौर पर जंतर-मंतर और आमेर के किले में भारी भीड़ होती है. इस वजह से कल आमेर का किला बंद रहेगा. साथ ही कल किले में हाथियों का संचालन भी नहीं होगा.


आमेर महल के अधीक्षक ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. प्रधानमंत्री का जयपुर में लगातार हो रहे दौरा हो रहा है. इस वजह से यहां शासन और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड पर हैं. जानकारी के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्र्पति इमैनुएल मैक्रों जयपुर एयरपोर्ट से निकलेंगे और वहां से जेएलएन मार्ग से पुराने शहर से होते हुए आमेर महल पहुंचेगे.   


फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत में सजा आमेर महल 
आमेर महल में करीब दो घंटे तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहेंगे. यहां 10-11 हाथी सज-धज कर उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्र्पति इमैनुएल मैक्रों दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर आमेर महल पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रपति दीवाने आम, गणेश पोल, शीशमहल में जाएंगे. साथ ही केशर क्यारी और मावठे को देखेंगे. इसके लिए यहां पूरी तैयारी कर ली गई है. यहां पर पैदल मार्ग और हाथी मार्ग दोनों को तैयार रखा गया है. दोनों रास्तों को जरूरत के हिसाब से उपयोग में लिया जाएगा. फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमेर किले का दौरा किया और पूरा जायजा लिया है. 


सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंतर-मंतर और हवामहल में फ्रांस के राष्ट्र्पति के साथ रह सकते हैं. पीएम के शाम को हवामहल आने का कार्यक्रम तय हुआ है. जंतर-मंतर या हवामहल पर पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्र्पति इमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे. हवामहल का दो से तीन बार फ्रांस के अधिकारियों ने दौरा कर लिया है. यहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. बता दें जंतर मंतर को लेकर विदेशी पर्यटकों में खूब क्रेज देखा जाता है. 



ये भी पढ़ें:


Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की युवा मित्रों की बहाली की मांग