Rajasthan News: कई ऐसे व्यक्ति होते हैं जो ट्रेवल के शौकीन होते हैं जो कभी भी कहीं भी बैग उठाकर चल देते हैं और दुनिया घूम आते हैं. उदयपुर में फ्रांस का एक युवक पहुंचा है जो खुद भी वर्ल्ड टूर पर निकला है. इसके टूर की खास बात यह है कि यह अनजान लोगों से लिफ्ट लेकर ही दुनिया की यात्रा पर निकले हैं. इनका नाम है लूकस वेनर, जो फ्रांस के लिवर्डन के रहने वाले हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों की संस्कृति और रीति-रिवाजों को नजदीक से जानने और महसूस करने के इरादे से यह अपने घर से निकले हैं. जानते हैं इनके सफर की कहानी.  

 

फरवरी में निकला, अब तक 16000 किमी तय किए

लूकस ने बताया कि यात्रा फरवरी 2023 में अपने घर से शुरू की थी. 5 महीने के रोमांचक सफर के बाद और 16000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लिफ्ट लेकर उदयपुर पहुंचा. पाकिस्तान से ट्रांसिट विजा पर इंडिया में 1 महीने पहले एंट्री ली थी. इसके बाद अभी तक इंडिया के 5 से ज्यादा प्रदेशों की यात्रा करते हुए राजस्थान में प्रवेश.

 

यात्रा के दौरान हाईवे पर ट्रक, कार, बाइक जो भी लिफ्ट दे उसके सहारे सफर तय कर रहा हूं. सबसे ज्यादा लंबा सफर कजाकिस्तान से किया था जो 500 किलोमीटर का था. कोई 1 किलोमीटर भी ड्राप करता है. इससे एक जगह से दूसरी जगह जाता हूं.

 

मैकेनिकल इंजीनियर हैं लूकस, स्थानीय कैंडी कम्पनी करती है अपॉन्सर

 

लूकस ने बताया कि उनके पिता बैंकर हैं और दो भाई भी है. लिफ्ट लेकर ट्रेवल करने का आईडिया माता-पिता को बताया तो वह शॉक्ड हुए लेकिन मेरी इस सोच में साथ दिया. चाहता तो प्लेन या अन्य माध्यम से यात्रा कर सकता था लेकिन इसमें चैलेंजेज, यूनिक एक्सपीरियंस मिल रहे हैं. अलग-अलग लोगों से मिलना, उनके बारे में, उनकी संस्कृति के बारे में जाना काफी अच्छा लग रहा है.

खर्चों के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी सिटी में एक कैंडी कंपनी है जो ठहरने और खाने की व्यवस्था कर रही है. उनकी कैंडी का भी मैं एड कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि वह मैकेनिकल इंजीनियर है, उन्हें बचपन से ही लोगों के बीच में जाना, उनसे बातें करना और उनके रीती रिवाजों के बारे में नजदीक से जानने का शौक रहा है.

 

अंग्रेजी जासूस मानकर गिरफ्तार किया लेकिन...

उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान सड़क पर गुजरने वाले लोगों से लिफ्ट मांग कर आगे बढ़ता हूं और रात होने पर अगर कोई पनाह दे तो उनके घर रुक जाता हूं. व्यवस्था नहीं हो तो टैंट लगाकर सड़क किनारे ही ठहर जाता हूं. उन्होंने अपनी यात्रा के एक्सपीरियंस को बताया कि एक बार तो विदेशी जासूस मानकर अजरबेजान में गिरफ्तार भी कर लिया गया था और  एक रात जेल में भी रहा लेकिन मेरे दस्तावेज सही थे तो मुझे छोड़ दिया गया.

 

इंडिया से श्रीलंका जाएंगे

लूकस ने आगे बताया कि इंडिया की यात्रा के दौरान 2 हफ्ते पहले धर्मशाला में दलाईलामा से भी मुलाक़ात की थी. अब उदयपुर से अहमदाबाद, मुंबई होते हुए साउथ जाएंगे और वहां से श्रीलंका जाएंगे. उनके 1 साल की यात्रा और बची हुई है.