Rajasthan Latest News: राजस्थान के करौली जिले के मामचारी बांध पर 7-8 दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से भारी मशक्कत के बाद दोनों दोस्तों के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों दोस्तों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.


जानकारी के अनुसार रिंकू मीणा पुत्र मुरारी मीणा ग्राम पंचायत के गांव चैनपुरा का रहने वाला था. रिंकू का विगत दिन बर्थडे था. रिंकू अपने दोस्त संजय एवं 7 अन्य दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मामचारी बांध पर गया था. बताया गया है कि रिंकू और संजय दोनों बांध में नहाने के लिए उतर गए और अन्य दोस्त बांध के किनारे बैठे रहे नहाते-नहाते दोनों दोस्त पानी की गहराई में चले गए और डूबने लगे.


दोस्तों को डूबता देख एक दोस्त ने अन्य दोस्तों को आवाज लगाई और खुद पानी में कूद गया लेकिन पानी गहराई अधिक होने के कारण वह आगे नहीं जा सका और रिंकू और संजय पानी में डूब गए.


दोनों दोस्तों के पानी में डूबने की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अन्य दोस्तों ने पुलिस और रिंकू मीणा के परिजनों को दी. युवकों के पानी मे डूबने की सूचना पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों का बाहर निकाला गया. पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.


क्या कहना है चश्मदीद दोस्त का 


रिंकू मीणा के दोस्त शिवदास ने बताया कि जब रिंकू और संजय पानी में नहाने उतर गए तो मै किनारे से उनको देखता रहा. जब मैंने देखा संजय और रिंकू डूब रहे हैं तो मैंने दोस्तों को आवाज लगाई और कपडे उतार कर पानी में कूद गया लेकिन पानी अधिक होने के कारण आगे नहीं जा सका. 15-20 मिनट पानी में उनको तलाश भी की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. उसके बाद तुरंत पुलिस की और उनके परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला. पहले संजय को उसके 20 मिनट बाद रिंकू बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने दोनों लो मृत घोषित कर दिया.


दोनों दोस्त कर रहे थे रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी


बताया गया है कि रिंकू और संजय दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे एयर दोनों गंगापुर सिट में रहकर रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दोनों दोस्तों की मौत भी साथ-साथ हुई.


क्या कहना है पुलिस का 


मामचारी थाना प्रभारी थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह ने बताया है की सूचना मिली थी की मामचारी बांध में दो युवक डूब गए है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.