Udaipur G-20 Summit: राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर में एक बार फिर विश्व स्तर पर सुर्खियों में आने वाला है, क्योंकि यहां एक बार फिर जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है. इसकी तारीख भी घोषित कर दी गई है, जो कि 21-23 मार्च तक है. इसके लिए जिला प्रसाशन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कार्यक्रम कहां-कहां होंगे. इसके लिए अभी जगह देखी जा रही है. इस बार भी डेलीगेट्स को देश और राजस्थान की संस्कृति दिखाने की तैयारी हो सकती है.
कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जी-20 शेरपा बैठक के सफल आयोजन के बाद अब एक और महत्वपूर्ण बैठक मार्च माह में आयोजित होगी. विदेश मंत्रालय में जी-20 सचिवालय के ओएसडी मुकेश के परदेशी के पत्रानुसार जी-20 द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्य समूह की बैठक उदयपुर में 21 से 23 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी.
इस बैठक में भी समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूर्ववत तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. ताकि एक बार फिर विदेशी अतिथि उदयपुर शहर की अच्छी छवि लेकर जाएं. कलेक्टर ने बताया कि जी-20 सस्टेनेबल वित्तीय कार्य समूह बैठक की तैयारियों के लिए जिला स्तर पर बैठक हो चुकी है और आगामी दिनों में इसी तरफ तैयारियां रहेगी.
150-200 डेलीगेट्स आएंगे
यह जी-20 बैठक शेरपा बैठक नहीं है, यानी इस बैठक में शेरपा नहीं होंगे, जबकि अलग-अलग जी-20 देशों के 150-200 डेलीगेट्स आएंगे. तीन दिन तक वह एक विषय पर चर्चा करेंगे. इस बैठक की Proposed Theme है Trilateral dialogue on enabling finance for social sector projects for sustainable development. यानी सतत विकास के लिए सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए वित्त को सक्षम करने पर त्रिपक्षीय संवाद. इसी विषय पर सभी डेलीगेट्स चर्चा करेंगे.
4 से 7 दिसंबर तक हुआ था पिछला बैठक
बता दें कि 1 दिसंबर को भारत के पास जी-20 देशों की अध्यक्षता आई थी, जिसकी पहली बैठक उदयपुर में हुई थी. इस बैठक के कार्यक्रम 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक हुए, जिसमें सभी देशों के शेरपा शामिल हुए. इसके लिए पूरे उदयपुर को प्रसाशन ने दुल्हन की तरह सजाया था और कई बड़े-बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए थे. अब एक बार फिर यह बैठक होने जा रही है.