G-20 Meeting: उदयपुर में एक बार फिर विदेशी मेहमान, G-20 की द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्यसमूह की होगी बैठक
G-20 Second Meeting: उदयपुर शहर में एक बार फिर विदेशी मेहमान जुटेंगे. जी-20 की बैठक के दौरान कार्यक्रम शहर के समीप प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ही होंगे. मेहमानों का एयरपोर्ट पर पारंपरिक स्वागत किया जाएगा.
G-20 Meeting in Udaipur: राजस्थान में स्थित 'झीलों की नगरी' उदयपुर एक बाद फिर विदेशी मेहमानों का स्वागत करने को तैयार है. जी-20 की द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्यसमूह की बैठक 21 से 23 मार्च तक प्रस्तावित है. वित्त मंत्रालय से आए प्रतिनिधिमंडल की स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई. बैठक में अधिकारियों ने आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की.
कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि उदयपुर शांत और खुबसूरत शहर है. उन्होंने बताया कि जी-20 की बैठक के दौरान कार्यक्रम उदयपुर शहर के समीप प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ही होंगे.
एक बार फिर उदयपुर विदेशी मेहमानों का स्वागत करने को तैयार
कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा. मेहमानों का एयरपोर्ट पर पारंपरिक स्वागत, ठहराव, आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था सहित अन्य इंतजाम किये जाएंगे. जी-20 की द्वितीय बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का 20 मार्च की दोपहर से आगमन शुरू होकर 24 मार्च तक पूरा होगा.
बैठकों के साथ शहर के पर्यटन स्थल की विजिट, सांध्यकालीन कार्यक्रम आयोजित होंगे. पहली जी-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक उदयपुर में ही हुई थी.
भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल की अधिकारियों के साथ हुई बैठक
शेरपा को सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए देशभर की कला और संस्कृति से रूबरू कराया गया था. इस बार भी इसी प्रकार के कार्यक्रम होंगे. विदेश मंत्रालय से पहुंचे अधिकारियों ने भी मेहमानों के आगमन पर स्वागत-सत्कार, शहर भ्रमण और बैठक कार्यक्रमों में व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेहमानों के मनोरंजन के लिए होने वाले कार्यक्रम संक्षिप्त और कला संस्कृति से रूबरू कराने वाले हों. उन्होंने शहर की झीलों, बाजार और शिल्पग्राम के भ्रमण की व्यवस्था बसों से करने को कहा.