Rajasthan Crime News: राजस्थान पुलिस के जयपुर मुख्यालय के आदेशानुसार प्रदेश भर में अपराधियों की धरपकड़ चल रही है. इस धरपकड़ से डरकर अपराधी खुद ही सरेंडर कर रहे हैं, तो कई जगह अपराधियों का जीवन नर्क बन चुका है. गडरिया गैंग का खौफ किसी से छुपा नही है. इस गैंग के सरगना गिरधर सिंह गडरिया का एक वीडियो सामने आया है.


जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिलें में अवैध हथियार तस्करों, वांछित अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ बरामदगी के मामलों में फरार अपराधियों और गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए जिले के सभी थाना अधिकारियों, वृताधिकारियों और जिला विशेष टीम (डीएसटी) को निर्देश दे रखे हैं. इसी अभियान के तहत जिला स्तर पर टॉप 10 में चिह्नित और 5 हजार रुपये का इनाम घोषित अपराधी गिरधरसिंह उर्फ गिरधारी उर्फ गिदिया पुत्र सुमेरसिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी रावनियाना थाना बोरून्दा हॉल, प्लॉट नम्बर 521 न्यू बीजेएस कॉलोनी थाना महामंदिर जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है.



मुजरिम गिरधारी ने क्राइम की दुनिया में क्यों नहीं आना चाहिए
गडरिया गैंग का सरगना गिरधर सिंह राजपूत का एक वीडियो सामने आया है, उसमें अपने हालात बयान कर रहा है. हमने पहले मान जी का हत्था क्षेत्र में फायरिंग की थी तो पुलिस ने हमारा जुलूस निकाला था इसलिए हमने वह एरिया छोड़ दिया था और इधर आ गए थे. इस दौरान मैंने नक्शा जीवन जिया मैंने दर-दर की ठोकरें खाईं. पहाड़ों में छुप-छुप कर दिन बिताए. लोगों ने जब हमारा जुलूस निकाला था तो हमारे ऊपर थू-थू की थी. कई बार भूखा सोया, लोगों के घर पर खाना खाकर टाइम पास किया. अपने बीवी बच्चों से नहीं मिल पाया. मेरा सभी से निवेदन है कि कोई भी इस बदमाशी के दलदल में नहीं जाए.


जिला विशेष टीम (डीएसटी) के विरेन्द्र खदाव कमांडो को सूचना मिली कि गिरधरसिंह उर्फ गिरधारी उर्फ गडरिया अपने गांव रावनियाना में सूने मकान में शरण लिये हुए है, जिस पर सुनील के.पंवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के नृतत्व में आधुनिक हथियारों और बुलेट प्रूफ जैकेट और लाइफ सेविंग संसाधनों से सुसज्जित होकर रविवार अल सुबह रावनियाना में संभावित मकानों की घेराबंदी की गई. खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर वांछित अपराधी गिरधरसिंह भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.


संगीन प्रवृत्ति के 31 केस दर्ज
गिरधरसिंह उर्फ गिदिया आले दर्ज का गेंगस्टर है. इसने गडरिया गैंग बना रखी है और खुद को गडरिया गैंग का स्वयंभू लीडर बताता है. गिरधर सिंह के खिलाफ जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण और बाड़मेर जिलों के कई थानों में हत्या, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, अपहरण, एससी/एसटी एक्ट, अवैध हथियार तस्करी आदि संगीन प्रवृति के 31 केस दर्ज हैं.


टॉप 10 वॉन्टेड अपराधी है गिरधारी सिंह
27 केसेस में इसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किए गए हैं. पुलिस थाना बिलाड़ा पर हत्या के प्रयास के दर्ज 4 केसेस में वांछित होकर फरार चल रहा है. गिरधरसिंह उर्फ गिदिया जिला स्तर पर टॉप 10 में चिन्हित वांछित अपराधी है तथा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस थाना बिलाड़ा के हत्या के प्रयास के प्रकरण में गिरफ्तार कर उसके सहयोगियों, अवैध हथियार तस्करी, कारित लूट और डकैती की वारदातों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है. उससे वारदातों में प्रयुक्त अवैध हथियार और वाहन की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Bharatpur Corona Update: कोरोना ने बढ़ाई दहशत, भरतपुर कलेक्टर और CMO कोविड पॉजिटिव, एक दिन में 52 नए केस