Jaipur News: जयपुर के चोमू में सोमवार की रात को भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश रैली की सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट से थोड़ी चूक हो गई. उनमें (पायलट) में थोड़ी कमी रह गई. अगर मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में सब कुछ ठीक-ठाक हो जाता तो अब तक ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की आरसीपी पर काम चालू हो जाता. मैं आज जिम्मेदारी से कहता हूं, जिस तरह 2018 के बाद 2020 में मध्य प्रदेश के विधायकों ने फैसला किया उस तरह राजस्थान में हो गया होता तो 13 जिले अब तक प्यासे नहीं रहते.


2 महीने में योजना को लागू करवा दूंगा- शेखावत 
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकारी आरसीबी पर केवल राजनीतिक फायदे के लिए कुंडली मारकर बैठी है. 13 जिले की प्यासे बुझाने के लिए राजस्थान सरकार को प्रोजेक्ट में संशोधन करके भारत सरकार को भेजना है, सरकार संशोधन करके आज भेज दे तो 2 महीने में योजना को लागू करवा दूंगा. अगर यह गहलोत सरकार 2 महीने में नहीं भेजेगी तो आप 2023 में इनको भेज देना. उसके बाद जब अपनी बीजेपी सरकार आएगी वह लागू करवा देगी. इन 13 जिलों के लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि यह सरकार केवल राजनीति करना चाहती है.


Jaipur में शानदार पहल, परिवार की खुशहाली के लिए अब नए शादीशुदा जोड़ों को दिलाए जाएंगे ये सात वचन


मंत्री शेखावत ने आगे कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बने और सीआरसीपी पर चर्चा की तो सबसे पहली आपत्ति मध्य प्रदेश के तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी. उन्होंने कहा था कि यह योजना केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं है, इसलिए इसमें सुधार किया जाए. 2019 में जब मुझे जल शक्ति मंत्री बनाया गया तो राजस्थान और मध्य प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई गई. अधिकारी तो आए लेकिन गहलोत सरकार के मंत्रियों को शायद मेरे ऑफिस में आने से डर लगता है.


राजस्थान का कोई मंत्री मेरे ऑफिस नहीं आता
उन्होंने कहा, गहलोत साहब के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर की जनता ने वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. उसके बाद राजस्थान का कोई मंत्री मेरे ऑफिस में नहीं आता है. उनको डर लगता है, मैंने 7 बार मीटिंग बुलाई. मंत्री नहीं आए, सातों बार अधिकारियों के साथ चर्चा की है. इसका रास्ता निकालना चाहिए, मध्य प्रदेश को सहमत किया और राजस्थान सरकार को चिट्ठी लिखकर भेजा कि आप 75% डिपेंडेबिलिटी पर इस योजना को बनाकर भेजो मैं तुरंत ही इसको स्वीकृत कर दूंगा.


शेखावत ने राजस्थान सरकार पर हमला करते हुए कहा, इसके अलावा इन 13 जिलों के लगभग 30 से ज्यादा बांध ऐसे हैं, जिनमें पानी भरने का काम अगले 5 साल में पूरा करके दूंगा. साथ ही भारत सरकार भी योजना को पूरा करेगी. दुर्भाग्य है कि राजस्थान की वर्तमान सरकार को यह काम नहीं करना है और लोगों को पानी नहीं पहुंचाना है. पानी के नाम पर आपके सुखे और प्यासे कंठ पर राजनीति करके वापस सत्ता की कुर्सी पर जाने के लिए ललचाए नजर से देख रहे हैं.


Rajasthan College Admission 2022: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में पहली बार ऑनलाइन होंगे एडमिशन, इस आधार पर मिलेगा प्रवेश