Rajasthan Assembly Elections 2023: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सोमवार को जोधपुर (Joshpur) में जिला कलेक्टर के बाहर जन आक्रोश महाघेराव को संबोधित किया. आयोजन स्थल पर सैकड़ों की तादाद में बीजेपी (BJP) की महिला और पुरुष कार्यकर्ताओ का हजूम देखने को मिला. मंच से संबोधन के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. जिला कलेक्टर ने कार्यालय से बाहर आने से इनकार किया तो प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन को ऑफिस की दीवार पर ही चस्पा कर दिया. 


सीपी जोशी ने कहा कि इस सरकार को भगवा से नफरत है. जहां भी कोई भगवा पताका फहराता है, उस पर एफआईआर दर्ज होती है. उन्होंने कहा कि 'वीर धरा के बेटे हैं हम, शौर्य अभी तक चुका नहीं, मुगलों के आगे राणा का भगवा ध्वज कभी झुका नहीं, पूछ रही है जनता तुमसे सारे राजस्थान की, हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी भगवा के अपमान की.' जोशी ने कहा कि हम तो भगवा से भी प्यार करते हैं, हरे और सफेद रंग से भी प्यार करते हैं, लेकिन आपको भगवा से इतनी नफरत क्यों है? उन्होंने कहा कि नाकारा और निकम्मी सरकार को राजस्थान से उखाड़कर फेंकना है. ऐसे उखाड़ना है कि पचास वर्षों तक ऐसी तुष्टीकरण वाली सरकार वापस नहीं आए.


योजनाओं के नाम बदल रही गहलोत सरकार- शेखावत
उधर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी इस कार्यक्रम मौजूद रहे. उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला. शेखावत ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्थान के गृह मंत्रालय के मुखिया साढ़े चार साल तक गैंगस्टर पनपाते रहे और अब जब खुद के स्तानाबूद होने का समय आया तो गैंगस्टर्स को नेस्तानाबूद करने का ऐलान कर रहे हैं. शेखावत ने कहा कि इसे नाम बदलो सरकार के रूप में जाना जाएगा, क्योंकि यह सरकार पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर अपना काम चला रही है. वसुंधरा राजे सरकार ने जल स्वावलंबन योजना शुरू की थी, उसके चलते राज्य के कई ब्लॉक क्रिटिकल स्टेज से निकलकर नॉरमल रेंज में आ गए थे, लेकिन इस सरकार ने आने के बाद योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी जल स्वावलंबन कर दिया, लेकिन काम कुछ नहीं किया. इसका दुष्परिणाम यह निकला कि राज्य का भूजल स्तर फिर से गिरने लगा.


राजस्थान में पेट्रोल पर नहीं कम किया गया वैट- शेखावत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की. इसमें गहलोत सरकार ने दो साल तक काम नहीं किया. बाद में उसी तर्ज पर चिरंजीवी योजना लाई. इसमें 10 लाख रुपए तक की चिकित्सा सहायता दिलाने का वादा किया गया, लेकिन आरटीआई से प्राप्त की गई सूचना से पता चला कि अब तक राज्य में मात्र सत्तर लोगों को यह सहायता मिल पाई है. शेखावत ने कहा कि देश में जब पेट्रोल के दाम बढ़ने लगे तो बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने अपने यहां वैट कम करके जनता को राहत दी. यही कारण है कि हरियाणा, यूपी और गुजरात की तुलना में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा राजस्थान में हैं.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने विधायकों की नब्ज टटोलने के लिए शुरू किया ‘वन टू वन’ संवाद, नेताओं से कही ये बात