Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी ने राजस्थान की 25 सीटों में से 15 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें जोधपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है. इस घोषणा के साथ ही बीजेपी के शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के खेमे ने शेखवात का विरोध शुरू कर दिया था.
शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपने ही सरकार के विरोध में धरने पर बैठ गए थे. बीजेपी में सांसद शेखवात और विधायक राठोड़ के इस झगड़े से पार्टी होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता एक साथ मिलकर इस मुद्दे को कंट्रोल किया. दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से चल रही कलह की सुलह करवाकर पार्टी ने अपना डैमेज कंट्रोल कर लिया है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत और राठौड़ के बीच चल रही कलह की हुई सुलह
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय नेतृत्व को शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के अपने ही सरकार के विरोध में धरने पर बैठने का मामला संज्ञान में आया तो मामले की जानकारी ली गई. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच चल रही तकरार और कलह की जानकारी मिलते ही विधायक बाबू सिंह राठौड़ को जयपुर बुलवाया गया. जयपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दोनो नेताओं के बीच मध्यस्थता करते हुए शेखावत और राठौड़ के बीच चल रही कलह की सुलह करवा दी.
क्या है पूरा मामला?
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को टिकट मिलने के बाद पहली बार दिल्ली से जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया उसके बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गए. शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में पानी की कमी की समस्या को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. काले झंडे दिखाये विरोध प्रदर्शन करने वालो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची.
उसे दौरान वहां पर शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ भी पहुंच गए. पुलिस अधिकारी विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच तीखी बहस हुई इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ. शुक्रवार की सुबह शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ पुलिस थाने का घेराव करने पहुंच गए. पुलिस थाने के बाहर धरना दे देना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Kota News: ट्रेन में वीजा को लेकर किया गया सवाल तो घबरा गया नाजीरियन नागरिक, अब हुआ ये बड़ा खुलासा