Jodhpur News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सहित तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और कांग्रेस नेता गोपाल केसावत को घूस लेते गिरफ्तार होने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने तीखा कटाक्ष किया है. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस (Congress) नीचे से ऊपर तक भ्रष्ट पार्टी है. हाईकमान को जब तक काला पैसा मिलता रहेगा,गहलोत जी की तूती प्रदेश कांग्रेस में बोलती रहेगी.


क्या कहा है गजेंद्र सिंह शेखावत ने


शनिवार को गोपाल केसावत की कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ फोटो साझा करते हुए शेखावत ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि तस्वीर में राहुल गांधी उस गोपाल केसावत से हाथ मिला रहे हैं, जिसे आरएएस भर्ती परीक्षा पास कराने के एवज में 18.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. गोपाल राज्य विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू कल्याण बोर्ड का पूर्व चेयरमैन हैं. इस बोर्ड के चेयरमैन को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था.






केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नीचे से ऊपर तक भ्रष्ट पार्टी है.राजस्थान सरकार राहुल गांधी ऐशो-आराम के लिए जमकर भ्रष्टाचार कर रही है. हाईकमान को जब तक काला पैसा मिलता रहेगा,गहलोत जी की तूती प्रदेश कांग्रेस में बोलती रहेगी.


एसबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार


राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत सहित अन्य तीन लोगो को 18.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.रिश्वत के ये रुपये आरपीएससी की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा में शिकायतकर्ता को पास करवाने के लिए मांगी गई 40 लाख रुपये की रिश्वत का हिस्सा था. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: अंकुड़िया डालकर बिजली चोरी के बयान पर घिरीं दिव्या मदेरणा, बीजेपी ने बोला हमला