Rajasthan Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीट जीतने और केंद्र में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार बनाने का भरोसा जताया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से कहा, "मुझे तो राज्य की 25 में से 25 सीट जीतने में कोई चुनौती नजर नहीं आती. देश में 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का चलन बना हुआ है."
केंद्र सरकार की तारफी करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "चाहे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हो या पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का मुद्दा सुलझाना हो. इन सब कामों से, भले ही परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी को चुनावों में फायदा मिले, लेकिन ये काम बीजेपी ने वोट के वास्ते नहीं बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव के लिए किये हैं."
'बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन दल नहीं'
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "जहां तक चुनाव का सवाल है, बीजेपी केवल चुनाव के समय चुनाव जीतने की मशीन वाला दल नहीं है, बीजेपी अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्रीय महत्व और स्थानीय मुद्दों पर निरंतर सक्रिय रहकर अपने प्रभाव को बढ़ाने वाला दल है." उन्हों ने उम्मीद जताई कि एनडीए इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 सीट सहित 400 सीट का आंकड़ा पार कर जाएगी.
'प्रचंड बहुमात के साथ जीतेगी एनडीए'
शेखावत ने कहा, "जिस तरह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने निरंतर संघर्ष किया, उसका परिणाम है कि हमने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया. इसी भरोसे के साथ मैं कह सकता हूं कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जिस तरह से देश को बदलने का काम किया है. एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में एनडीए की सरकार आएगी."
उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ईआरसीपी मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की है.यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बार भी जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, शेखावत ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है क्योंकि "पार्टी में ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि हम यह फैसला करें कि किसे टिकट मिलेगा."
ये भी पढ़ें: