Gajendra Singh Shekhawat In Jodhpur: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) शुक्रवार (1 मार्च) को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान रात्रि प्रवास पोकरण ग्राम पंचायत बलाड एक लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है. अब कानून का राज स्थापित होगा. ईमानदारी से गुणवत्तापूर्वक काम किया जाएगा. जनता जनार्दन ने कांग्रेस के कुराज को खत्म किया है. इसके लिए मैं हृदयपूर्वक आपका अभिनंदन करता हूं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान आज से 5 साल पहले तक प्रगति के हर पैमाने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में देश में पहले या दूसरे नंबर पर रहता था. दुर्भाग्य से पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार कुराज को विकास के हर मापदंड पर देश में निचले पायदान पर पहुंचाने का काम किया है. राजस्थान में भ्रष्टाचार, महिलाओं के प्रति अपराध, छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं ने देश में नंबर 1 बना दिया था. भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार के कारण सरकारी योजनाओं को लागू करने में राजस्थान की पिछली सरकार पीछे रह गई. इससे निश्चित रूप से आम जनता का नुकसान हुआ है.
गजेंद्र सिंह शेखावत का पिछली सरकार पर आरोप
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि जल जीवन मिशन में देश में पिछले 4 साल में 11.30 करोड़ से ज्यादा जल नल कनेक्शन हुए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा पैसा राजस्थान को देने के बावजूद राज्य नीचे से दूसरे तीसरे नंबर पर है. उसमें भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. राजस्थान में एक कनेक्शन पर 1 लाख रुपए का खर्च आता है. पश्चिमी राजस्थान में तो यह खर्च 2 से 3 लाख रुपए प्रति कनेक्शन बैठता है. पैसा आवंटित करने के बावजूद पिछली सरकार काम ठीक से नहीं कर सकी.
राजस्थान में बचे हुए काम तेजी से पूरा होगा-शेखावत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मैंने जयपुर में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और कलेक्टर के साथ बैठकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो काम हो गए हैं, उनकी गड़बड़ियों को ठीक किया जाए. जो काम बचे हैं, उसे तेजी से पूरा किया जाए. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन इस साल समाप्त हो रहा है इसलिए मैंने प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि राजस्थान में पूरा काम नहीं हो पाया है. प्रधानमंत्री ने आशीर्वाद दिया है कि योजना के लिए बजट और अवधि दोनों को बढ़ा दिया जाएगा.
'मोदी की सरकार ने 10 साल में देश को बदल दिया'
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मोदी की सरकार ने 10 साल में देश को बदलने का काम किया है. आप ही नहीं पूरी दुनिया इसे मान रही है. देश बदल रहा है, देश की शक्ति बढ़ रही है. देश का समर्थ बढ़ रहा है. बरसों बरस से जो काम रूके हुए थे, वो सारे काम पूरे हो रहे हैं. काम अब धरातल पर होते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि 500 साल से भगवान राम के मंदिर के लिए संघर्ष चल रहा था. आज रामजी का मंदिर अयोध्या में बन चुका है. मोदी जी का संकल्प है कि देश को विकसित भारत बनाना है. उन्होंने वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें: