Jodhpur News Today: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार (20 जुलाई) को जोधपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार पर्यटन को लेकर योजना बनाकर भारत सरकार को भेजें निश्चित रूप से उसे पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा.


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहते हैं कि जिस तरह से भारत ने विकास और विरासत के संरक्षण में विशेषज्ञता हासिल की है, उसको हम पूरी दुनिया को दिखा पाएंगे. 


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि दिल्ली में आयोजित होने जा रही वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी भारत के लिए यह सौभाग्य का विषय है. उन्होंने कहा, "मैं स्वयं को भी सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरे मंत्री बनने के साथ ही भारत को इस कमेटी की अध्यक्षता का अवसर मिला है."


बैठक में शामिल होंगे 30 से ज्याद मंत्री
बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आजादी के बाद पहली बार भारत में वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी की बैठक होने जा रही है. इसमें देश दुनिया के लगभग 3200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे." उन्होंने कहा कि इस बैठक में 30 से ज्यादा देशों के मंत्री उपस्थित होंगे. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डीजी यूनेस्को की उपस्थिति में इसका उद्घाटन होगा. गजेंद्र सिंह शेखवात ने कहा, "इस कार्यक्रम की बैठक देश में करीब 10 दिनों तक चलने वाली है." उन्होंने कहा, "जो विश्व की धरोहर के रूप में स्थापित है, उनका ऑडिट तो होगा ही, उसके साथ ही जो विश्व के प्रविष्टियां हैं, उन पर भी विचार होगा.


पर्यटकों की कमी पर क्या कहा?
एकल खिड़की व्यवस्था न होने के चलते जोधपुर में पर्यटकों की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि एकल खिड़की और परमिशन इसका एकमात्र कारण नहीं है. यह बहुत सारे कारणों में से एक हो सकता है.


शेखावत ने कहा, "राजस्थान में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ें, घरेलू और विदेशी दोनों पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो. एक्सपीरियंशियल टूरिज्म की संभावनाएं बढ़े, इन संभावनाओं पर हम हर तरह से काम कर सकते हैं और पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं." 


'पर्यटन संविधान में राज्य का विषय'
केंद्रीय मंत्री ने का कि इसके लिए राजस्थान सरकार के साथ बातचीत कर उसे अब आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, "पर्यटन हमारे संविधान में राज्य का विषय है. राज्य सरकार को एक प्रोजेक्ट बनाकर से भारत सरकार को भेजना होगा. निश्चित रूप से हम उस पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे."


ये भी पढ़ें: Kota News: गैंगवार में दुश्मन पर चलाई गोली दोस्त को लगी, पुलिस ने हत्याकांड का किया सनसनीखेज खुलासा