Gajendra Singh Shekhawat On Opposition Unity: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) मौजूदा गहलोत सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए हैं. जनाक्रोश यात्रा के बाद नहीं सहेगा राजस्थान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी आयोजन के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने विपक्ष की एकजुटता पर चुटकी लेते हुए कहा कि 20 लाख करोड़ का टोटल घोटाला करने वाले लोग एक साथ मिलकर एक दूसरे का सहारा लेकर अपने आपको बचाने की विफल कोशिश कर रहे हैं. 


उन्होंने कहा "इससे पहले भी यह सब एकजुट हुए थे. उस समय देश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत देकर प्रधानमंत्री बनाया. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद का चेहरा न होने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी तो कांग्रेस का भी चेहरा नहीं हैं. वर्ष 2019 के चुनाव से पहले भी इसी तरह के एकीकरण के वादे किए गए थे. दिखावे किए गए थे, लेकिन जनता ने वर्ष 2014 से अधिक मत देकर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाया."


शेखावत का कांग्रेस सरकार पर निशाना
शेखावत ने कहा कि एनडीए की 340 सीटों के साथ बहुमत की सरकार आई थी. शेखावत ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहता हूं, इस बार भारतीय जनता पार्टी और एनडीए 50 फीसदी मत लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को और अधिक ताकत के साथ प्रधानमंत्री बनाएगी. राजस्थान सरकार के कामकाज को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि प्रदेश में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, बच्चियों और महिलाओं के साथ गैंगरेप, माफिया तंत्र, ये सब पिछले साढ़े चार साल में बढ़ा है. यह सरकार आत्मबुद्धता के भाव से ग्रसित है. केवल और केवल कुर्सी पर वापस बैठने के विफल प्रयास में लिप्त है. 


राजस्थान में अपराधी बेलगाम- शेखावत
उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी और टैक्सपेयर्स के पैसों से राहत शिविरों में पॉलिटिकल मैसेजिंग करने में व्यस्त है. इसके चलते राजस्थान में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और अपराध बढ़े हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है. राजस्थान में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मुकदमे दर्ज हुए, लेकिन भ्रष्टाचारियों को बच निकलने का सबसे ज्यादा अवसर भी राजस्थान में मिला है.


जोधपुर में नाबालिग से दुराचार की घटना पर भी शेखावत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस घटना ने जोधपुर ही नहीं पूरे देश में लोगों को शर्मसार किया, लेकिन जिम्मेदार लोगों ने मात्र अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और ऐसा करके अपनी पीठ को ठोकने का काम किया. सरकार जनसहयोग से हुई गिरफ्तारी पर भी अपनी पीठ थपथपाती नजर आई.


पेपर लीक मामलों पर भी बोले शेखावत
पेपर लीक की घटनाओं पर शेखावत ने कहा कि आरपीएससी जैसी पवित्र संस्था के मुंह पर कालिख पोतने का काम वर्तमान अशोक गहलोत सरकार ने किया. पेपर लीक की ठीक से जांच होगी, तो सरकार में बैठे अनेक मंत्री भी सलाखों के पीछे जाने वाले हैं. वहीं ओसियां के पास रामनगर चिराई में एक परिवार के चार लोगों की हत्या पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम गहलोत को अब जोधपुर को अपना गृहनगर नहीं कहना चाहिए. मरने वालों में छह महीने की मासूम भी शामिल है, ये झकझोर देने वाली घटना है.


उन्होंने कहा कि पूरा जोधपुर क्षेत्र स्तब्ध है, लेकिन सीएम की संवेदना न जागी होगी. ये मामला आपसी रंजिश से अधिक कानून-व्यवस्था के अस्तित्व का है. उन्होंने कहा कि इस जघन्यता के दौरान पुलिस कहां थी? अपराधी कितनी आसानी से अमानवीयता कर गए. उन्होंने सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनको कोई हक नहीं जनता को दिलासा देने का. उनकी अक्षमता की वजह से राज्य में आपराधिक वातावरण तैयार हुआ है.


Rajasthan: उदयपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर जमा हुए सैकड़ों जैन समाज के लोग, जमकर जताया विरोध, रखी ये बड़ी मांग