Rajasthan News: केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य में जल जीवन मिशन के तहत धीमी गति से काम होने पर चिंता जताई और कहा कि अधिकारी कई स्थानों पर घोर लापरवाही बरत रहे हैं. पूरे देश में राजस्थान इस मिशन में नीचे से दूसरे नम्बर पर है, जबकि बजट आवंटन में सबसे आगे है.


शेखावत शनिवार को अपने रामदेवरा और पोकरण दौरे के दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हो रहे थे. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में पूरे देश में सर्वाधिक पैसा राजस्थान को मिला है, लेकिन काम बहुत कम हुआ है. राजस्थान के लिए 40 हजार करोड़ का बजट आवंटन हुआ था. इसमें से मात्र 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस मामले की प्रगति में राजस्थान नीचे से दूसरे स्थान पर है। गहलोत सरकार काम नहीं करके अपनी नाकामियों का घड़ा दूसरों के सिर पर फोड़ना चाहती है. इसमें उनकी महारथ हासिल है.


पोकरण का उदाहरण देते हुए शेखावत ने कहा कि पोकरण क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती पेयजल है, लेकिन यहां अधिकारियों के स्तर पर घोर लापरवाही जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हो रही है. वे बोले कि मैंने एडिशनल चीफ सेक्रेटी से भी बात की है. पोकरण और आसपास के क्षेत्र की पूरी योजनाओं की समग्र तरीके से जांच कराने की जरूरत है. सर्विस डिलीवरी को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जिलाधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं. आगामी दो सप्ताह में एक बैठक जैसलमेर में करेंगे, जिसमें उच्चाधिकारियों के साथ बैठकर विचार करेंगे. प्रोजेक्ट पूरा होने तक आपात स्थिति में पेयजल की व्यवस्था कैसे करेंगे. इस पर भी चर्चा होगी.


कांग्रेस नेता कह रहे हार की कहानी


राज्य की राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे राज्य में जनआक्रोश रैलियां निकाली हैं. इन रैलियों में राज्य सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश दिखाई दिया है. कांग्रेस सरकार की योजनाओं की विफलता के बारे में मंत्री और विधायक एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार कांग्रेस का सफाया होने वाला है. यह बात भाजपा नहीं कह रही, इनके कांग्रेस के लोग कह रहे हैं. कोई कहता सिटी बस में जाने लायक बचेंगे तो कोई कहता है कि फॉर्च्युनर में जाने लायक बचेंगे.


वहीं, परमाणु विस्फोट की सिल्वर जुबली पर पोकरण में 87 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पोकरण आए शेखावत ने कहा कि परमाणु विस्फोट करके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साहसिक कदम उठाया था. हमने पूरे देश के सामने यह भरोसा भी दिलाया था कि हम इसे पहले इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन भारत की अस्मिता के सामने कोई आता है और अखंडता को चुनौती देगा तो हम चूकेंगे नहीं.


शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह संदेश भी दिया है कि भारत के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधियां चाहे वह भारत की भूमि पर हो या भारत के बाहर, बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. शेखावत ने पोकरण परमाणु परीक्षण की सिल्वर जुबली को लेकर एक संदेश लिखकर बीएसएफ के 87 बटालियन में आने पर प्रसन्नता जताई.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: RPSC ने जारी किया एईएन भर्ती का एग्जाम शेड्यूल, जानें- कब तक आएगा एडमिट कार्ड