Rajasthan News: केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार (5 अक्तूबर) को राजस्थान के जोधपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने हरियाणा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, प्रतिपक्षी पार्टी के अध्यक्ष होने के कारण डोटासरा की नैतिक जिम्मेदारी है कि कुछ भी बयान देने से पहले कांग्रेस काल में राजस्थान में कैसे हालात थे, उसको याद करें.
उन्होंने कहा, "गोविंद सिंह डोटासरा को पिछले पांच साल में राजस्थान में किस तरीके के हालात थे, उसको ध्यान में रखते हुए पहले अपने गिरेबान में देखना चाहिए. उस समय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते थे, उनके सरकार के नेताओं के दबाव में पेपर लीक होते थे. राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुए हैं, जब उनके जांच की आंच उनके नेताओं पर पड़ेगी, तो उनके बयान और सुर बदल जाएंगे."
हरियाणा चुनाव को लेकर क्या बोले शेखावत?
दरअसल, राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में है. यहां की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस कई मुद्दों पर बीजेपी को घेर रही है, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया है. वहीं चुनावी राज्य हरियाणा को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी.
उन्होंने बताया कि "पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अनुभव किया कि हरियाणा की जनता एक बार फिर प्रदेश की प्रगति के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए काफी उत्सुक है. वोटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान हुआ. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि प्रदेश में चमत्कार करते हुए बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है"
बता दें बीजेपी शासित चुनावी राज्य हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में शनिवार को मतदान हुआ. इन सभी के नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें- महंगाई से त्योहारों का उत्साह फीका, तेल के बाद अब हरी सब्जियों की कीमत में बेतहाशा उछाल