Gajendra Singh Shekhawat On CM Ashok Gehlot: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) शुक्रवार को जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर से की गई टिप्पणी पर पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री शेखावत में कहा कि हाल ही के दिनों में सीएम अशोक गहलोत में एक प्रकार की खिसियाहट सी आई हुई है. इसके चलते सीएम गहलोत अपना मानसिक संतुलन को बैठे हैं. तभी वो उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और न्यायपालिका तक पर टिप्पणी कर रहे हैं. यही नहीं वो मुझ पर तो रोज ही टीका टिप्पणी करते हैं.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शुक्रवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा "सीएम गहलोत कहते हैं कि प्रधानमंत्री अब तक सात बार राजस्थान आ चुके हैं. उन्हें ध्यान में होना चाहिए कि जयपुर की परिवर्तन संकल्प यात्रा के एक राजनीतिक कार्यक्रम को छोड़कर शेष कार्यक्रम सरकारी थे. वो भारत सरकार की तरफ से राजस्थान को सौगात देने ही आए थे. इसमें भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घबराहट और खिसियाहट दोनों होती है. यह उनकी इस मन की स्थिति को दर्शाता है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली है."
चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगी- शेखावत
चुनाव लड़ने के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव कौन लड़ेगा यह नीतिगत फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है. यदि वो किसी मंत्री को आदेश देगा तो उसे चुनाव लड़ना ही होगा, लेकिन यह बात तय है कि पार्टी जो काम सौंपेगी उसे पूरी ईनामदारी, निष्ठा और उत्साह के साथ करेंगे. जहां भी काम करेंगे लक्ष्य एक ही होगा भारत माता की सेवा. चुनावी राजनीति ही एकमात्र सेवा का साधन नहीं है. भाजपा विचार आधारित पार्टी है. इसलिए इसका आज तक विघटन नहीं हुआ. कांग्रेस के कई वर्जन आ गए. भाजपा का एक ही वर्जन है, क्योंकि हम विचारधारा आधारित पार्टी हैं.
पश्चिमी राजस्थान को सौगात देने आ रहे पीएम
वसुंधरा राजे से संबंधित प्रश्न पर शेखावत ने कहा कि वो हमारी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं हैं. दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुकीं हैं. वो हम सबकी नेता हैं. साथ ही मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में आगामी चुनाव में अशोक गहलोत सरकार किन-किन मुद्दों पर विफल रही, इसे लेकर चर्चा की गई. सरकार को किस तरह से घेरना है, इस विषय पर भी चर्चा हुई. यही नहीं शेखावत ने कहा कि पीएम मोदी पश्चिमी राजस्थान को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देने के लिए आ रहे हैं. पांच अक्टूबर को दस बजे उनका कार्यक्रम है.
शेखावत ने कहा कि पीएम मोदी जोधपुर एयरपोर्ट के नए बनने वाले टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. एम्स के ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास करेंगे. जोधपुर आईआईटी के नए शैक्षणिक कार्यों का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि जैसा कार्यक्रम उनका जयपुर में था. वैसा ही अभूतपूर्व कार्यक्रम जोधपुर में भी करने की तैयारियां चल रही हैं. पीएम के कार्यक्रम में लोगों की अधिकतम सहभागिता को कैसे सुनिश्चित करना है. इस पर पार्टी के साथ चर्चा की है.