Rajasthan News: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनी, अब सभी पात्रों को मिलेगा योजनाओं का लाभ'
Double Engine Government News: केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने सामान्य मानवी के जीवन में परिवर्त न लाने के लिए अनेक योजनाएं बनाईं और उनका त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन किया.
Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को रामदेवरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी है. प्रदेश में तेजी से विकास कार्य होंगे और बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. शेखावत ने आगे कहा कि राजस्थान में आशाओं का सूर्योदय हुआ है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जो अड़चन राजनीतिक द्वेष के चलते आ रही थीं, वह दूर होंगी. अब पात्र लोगों को पीएम मोदी की योजनाओं का मेरिट के आधार पर लाभ मिलेगा.'
अपने संबोधन के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "लंबे संघर्ष के बाद देश आजाद हुआ. इस संघर्ष में लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी. स्वतंत्रता सेनानियों को इस बात की प्रेरणा थी कि आजाद होने के बाद अपनी सरकार चुनने का सौभाग्यपूर्ण अवसर मिलेगा, लेकिन आजादी के बाद जिस गति से सरकारों को काम करना चाहिए, उस गति से नहीं हुआ. इसके कारण जनता को सरकार से नाराज होने लगी. सरकार की आदत अभाव में काम करने की पड़ गई थी. इसलिए सरकारी योजनाओं का उपयोग वोटों के लिए होकर रह गया. योजनाओं का लाभ संपूर्ण जनता को नहीं मिल पाता था. गरीब व्यक्ति जिनके लिए योजना बनी थी, वह विकास के दिए को टिमटिमाते हुए देखता था."
देश में तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल गए
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने सामान्य मानवी के जीवन में परिवर्त न लाने के लिए अनेक योजनाएं बनाईं और उनका त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन किया. इसका प्रभाव यह हुआ कि देश में तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल गए. मूलभूत संसाधनों का विकास हुआ. यह मोदी का संकल्प है कि आगामी 25 सालों में देश को विकसित भारत बनाएंगे. इस लक्ष्य को लेकर संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है. इसी के निमित्त विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है. यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाएंगे. पात्र लोगों को पंजीकृत कराएंगे.
सांसद कोटे से दस लाख का अतिरिक्त फंड देने की घोषणा
शेखावत ने कहा कि जो पंचायतें केन्द्र सरकार की संपूर्ण योजनाओं में क्षेत्र के सौ प्रतिशत पात्र लोगों का लाभ दिलाएंगी, उस पंचायत को सांसद विकास कोष से दस लाख का अतिरिक्त फंड दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं विधायक जी से भी अनुरोध करूंगा कि वे इस प्रकार की घोषणा करें. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गांवों में जाकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का पता लगाएं और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें.
आदर्श गांव अपराध और नशामुक्त हो
शेखावत ने कहा कि रामदेवरा को आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया था. आज सरपंच महोदय की वजह से यहां करोड़ों के काम हुए हैं, लेकिन आदर्श गांव वह होगा, जो अपराध मुक्त हो और नशा मुक्त हो.
देश को विकसित बनाने का लें संकल्प
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया इस बात को स्वीकार करने लगी है. कोरोना काल में भी बीजेपी कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे रहे. कोरोना का टीका सबसे पहले भारत में बना. इससे पहले पोलियो का टीका भारत पहुंचने में तीस साल लग गए थे. यह मोदी की सरकार है. इसमें सब कुछ मुमकिन है. यह बदलते हुए भारत की तस्वीर है. देश को आर्थिक रूप से संभालने का काम मोदी ने किया. हमें देश को विकसित करने के लिए अपना योगदान करने का संकल्प लेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर दो दिवसीय समारोह, कार्यक्रम में क्या है खास?