Doctor Suicide Case Gajendra Singh Shekhawat Attack on Rajasthan Government: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने लालसोट (दौसा) की डॉ अर्चना शर्मा की खुदकुशी (Suicide) मामले के हर पहलू की स्पेशल कमेटी द्वारा बारीक जांच कराने की मांग की है. शेखावत ने कहा कि ये खुदकुशी जरूर है, मगर मैं इसे हत्या (Murder) कहूंगा. अपरोक्ष रूप ये हत्या उन लोगों ने की है, जिन्होंने सत्ता और प्रशासन का दुरुपयोग कर दुरूह परिस्थिति निर्मित की.
सुसाइड नोट आंखें नम कर देने वाला है
सिलसिलेवार ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ''अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. कोविड के दौरान डॉक्टरों ने अपनी जान दांव पर डालकर हमारी जीवन रक्षा की. यदि राजनीति और प्रशासन उन्हें आरोपित करने लगे तो वे इलाज कैसे करेंगे?'' शेखावत ने कहा कि ''यह अमानवीयता ही सीमा लांघना है कि कर्तव्य पालन कर रही एक महिला चिकित्सक को प्रसूता की मौत का अपराधी साबित करने का प्रयास हुआ. एक गोल्ड मैडलिस्ट डॉक्टर को इतना प्रताड़ित किया गया है कि उसे आत्महत्या ही अपनी बेगुनाही का सबूत लगी.'' उन्होंने कहा कि ''डॉ अर्चना शर्मा का सुसाइड नोट आंखें नम कर देने वाला है. उन्होंने लिखा है, बेगुनाह डॉक्टरों को प्रताड़ित न करें, वे ये भी लिखती हैं, मेरे बच्चों को मां की कमी महसूस न होने देना.''
गहलोत जी आपको ये सुसाइड नोट पढ़ना चाहिए
मुख्यमंत्री के लिए शेखावत ने कहा कि ''गहलोत जी आपको ये सुसाइड नोट पढ़ना चाहिए और अपनी पार्टी और पुलिस प्रशासन का नहीं न्याय का पक्ष चुनना चाहिए. इस घटना के हरेक पहलू की स्पेशल कमेटी द्वारा बारीक जांच अनिवार्य है.''
ये भी पढ़ें:
Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में जूतों की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची