Rajasthan Politics: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब एक बार फिर गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान में गहलोत सरकार की योजनाएं झूठी हैं. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्र से मिली योजनाओं का हिसाब न देने का भी आरोप लगाया है. 


गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया, "गहलोत जी का कार्यकाल झूठी घोषणाओं का अंबार, कभी झुठलाते, कभी घबराते, कभी कहते कुछ हुआ नहीं, केन्द्र से मिली किसी योजना का हिसाब आपने दिया नहीं."


 






बताया तुगलकी फैसला
बता दें कि गहलोत सरकार द्वारा नए जिलों के एलान को लेकर भी शेखावत ने हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि ये आनन-फानन में लिया गया तुगलकी फरमान वाला फैसला है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये चुनाव में लाभ पाने के लिए ये फैसला लिया गया है.


अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कर दी घोषणा
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सात दिन पहले सरकार एक नोटिफिकेशन जारी करती है कि जो कमेटी रिटायर आईएएस रामलुभाया के नेतृत्व में बनाई गई है, उसका काम पूरा नहीं हुआ है, इसलिए उसको एक्सटेंशन दिया गया है. एक हफ्ते के बाद में कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर नए जिले घोषित कर दी गई है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: आईटी डे जॉब फेयर के पहले दिन 36 सौ युवाओं को मिला रोजगार, इतने लाख रुयये तक का पैकेज मिला