Gajendra Singh Shekhawat Counter Attack On Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के फोन टैपिंग के मामले जुड़ा एक ऑडियो सामने आने के बाद फोन टैपिंग का जिन्ह बाहर आ गया है और इसके बाहर आने से राजस्थान के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवालों के घेरे में घिरते नजर आ रहे है.


जोधपुर केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान फोन टैपिंग मामले को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा शेखावत ने कहा कि जिस शपथ को लेकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तत्कालीन मुख्यमंत्री जी असीन हुए थे. उस शपथ का उन्होंने अनादर किया है.


'चीख चीख कर मीडिया के माध्यम से सुनना चाहता था सरकार को'
केंद्रीय मंत्री शेखावत रविवार (14 जुलाई) को जोधपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके OSD रहे लोकेश शर्मा के मीडिया में आए ऑडियो टेप से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि जो बातें में चीख चीख कर मीडिया के माध्यम से सरकार को सुनना चाहता था. कोर्ट को सुनना चाहता था.


वो सभी बातें अब इस ऑडियो के साथ स्वत् ही स्पष्ट हो गई है. किस तरह से पूर्ववर्ती सरकार अपनी हिलती हुई. कुर्सी को बचाने के लिए अपने मंत्रियों अपने लोगों और दूसरी पार्टी के नेताओं के फोन टाइप कर रही थी.


'पेन ड्राइव देकर लीक करने का किया काम'
शेखावत ने कहा कि फोन टैपिंग अपराध है. उसके साथ जिस शपथ को लेकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर निर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आसीन हुए थे. उस शपथ का अनादर करते हुए. उन्होंने जो कुछ भी उनके संज्ञान में गोपनीय तरीके से लाया गया था. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री होने के नाते उसको खुद एक ऑडियो टेप के माध्यम से पेन ड्राइव देकर लीक करने का काम किया.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि अब सब कुछ स्पष्ट हो गया है. क्योंकि यह बात कोर्ट में लंबित हैं. इसलिए अब फैसला कोर्ट को करना है. लेकिन सब कुछ राजस्थान की जनता के सामने पूर्णतया स्पष्ट हो गया है.


'...संविधान बढ़ाने की बात कर रहे हैं'
कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिस जगह से झूठ बोलने का काम किया है. जिस कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की और उसे कुचलना का काम किया. संवैधानिक संस्थाओं को दबाने और कुचलना का काम किया था. संवैधानिक संस्थाओं का चीरहरण किया. जिन लोगों के हाथ संविधान की हत्या के खून से रंगे हुए हैं. वह कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अब संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर संविधान बचाओ का नारा देते हैं. संविधान बचाओ की बातें करते हैं.


'सौ बार झूठ बोलकर उसको सच्चा साबित करने की करती है कोशिश'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में आरक्षण को समाप्त हो जाएगा और वर्तमान सरकार एक वर्ग विशेष के विरोध में काम कर रही है. ऐसे झूठ और नेगेटिव फैलाए. कांग्रेस पार्टी देश को विकसित करने के लक्ष्य को लेकर काम करने वाली सरकार की बेवजह आलोचना करने का काम करती है.


लोगों के बीच में झूठ परोस ने और सौ बार झूठ बोलकर उसको सच्चा साबित करने की कोशिश करती है. शेखावत ने कहा कि अब सब ने देखा है कि देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी की मानसिकता का परिचय देते हुए .तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाने का सौभाग्य पूर्ण अवसर दिया है.


ये भी पढ़ें: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सिर्फ सीएम के भाषण की चर्चा, अध्यक्ष और अन्य नेताओं का 'मामला' रहा फीका?