Rajasthan Politics: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा और कहा कि है कि जो पार्टी 70 साल में किसानों का भला नहीं कर सकी, वो सात दिनों में क्या कर लेगी? दरअसल किसानों की कर्जमाफी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है.


शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राहुल जी आपने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को खूब गिनती सुनाई थी. उन्होंने भरोसा किया जिसकी वजह से आज उनकी जमीन नीलाम हो रही है. अब गहलोत जी ने नीलामी रुकवाने का ड्रामा किया है, लेकिन बैंक ने बस सात दिनों की मोहलत दी है. जो पार्टी 70 साल में भूमिपुत्रों का भला नहीं कर सकी, वो सात दिनों में क्या कर लेगी? केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस कभी भी किसानों के साथ नहीं रही, उसके सगे तो भू-माफिया हैं. गहलोत जी यदि राजस्थान में एक भी किसान की जमीन नीलाम हुई तो इसके जिम्मेदार केवल और केवल आप होंगे.


गौरतलब है कि वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मंचों से राहुल गांधी ने 1, 2, 3, 4 से 10 तक गिनती गिनवाकर कहा था कि दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा, लेकिन अब किसानों की भूमि नीलाम हो रही है. अकेले पूर्वी राजस्थान में 5600 किसान हैं, जिनकी भूमि नीलामी प्रक्रिया में है.


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 16 हजार से अधिक नए केस, इन पांच जिलों में रफ्तार तेज


Rajasthan News: वातावरण से हवा लेकर मरीजों तक 96 फीसदी तक शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचाती है ये मशीन, जानिए पूरा प्रोसेस