Gajendra Singh Shekhawat On Congrss: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज सोमवार (19 फरवरी) को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखवात ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इन दिनों भगदड़ मची हुई है. देश मे कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और अलगाववाद की जननी है. इस कांग्रेस पार्टी ने देश को बांटने का काम किया है.


कांग्रेस बांटने के काम करने वाली पार्टी है. जनता अब उनकी हकीकत को पहचान चुकी है. अब जनता ने कांग्रेस को अस्वीकार करने का काम शुरू कर दिया है. जनता कांग्रेस को किनारे तक समेट दिया है. अब जनता कांग्रेस को समाप्त होने की दिशा में आगे ले जाने वाली है.


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. सब जानते हैं कि कांग्रेस का भविष्य कैसा है? यह बात सारा देश जानता है. सारी दुनिया जानती है. इसीलिए भगदड़ मची हुई है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और अलगाववाद की जननी है. कांग्रेस पार्टी देश को बांटने का काम करने वाली पार्टी है. जनता अब कांग्रेस पार्टी की हकीकत को पहचान चुकी है. साथ ही अब जनता ने कांग्रेस को अस्वीकार करते हुए किनारे तक समेट दिया है. अब जनता कांग्रेस पार्टी को समाप्त होने की दिशा में आगे ले जाने वाली है.


लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में उठापटक जारी 


बता दें कि इन दिनों कांग्रेस में काफी उठापटक मची हुई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बीच बड़े नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है. बीते दिनों महाराष्ट्र में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट को ज्वाइन किया है. अब राजस्थान में भी ऐसा ही भूचाल की देखने को मिली.   


जहां कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने सत्तारूढ़ बीजेपी का दामन थाम लिया. राजस्थान में बांसवाड़ा के बागीदौरा से मौजूदा विधायक महेंद्रजीत बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.वह इससे पहले यहां के सांसद रह चुके हैं. राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार में वह जल संसाधन और सिंचाई मंत्री थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता महेंद्रजीत मालवीय ने कहा था कि बीजेपी में शामिल होने का एकमात्र कारण वागड़ क्षेत्र का विकास है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि आज के समय में कांग्रेस के पास कोई विकास का विजन नहीं है.   


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा की पहली महिला एसपी ने प्रभार संभाला, कहा- 'बच्चों का स्ट्रेस कम करने पर होगा फोकस'